0

G20 :’जी20 में कौन आ रहा है, इसके बजाय फोकस मुद्दों पर होना चाहिए’, एस जयशंकर का बड़ा बयान – S Jaishankar Said Focus Should Be On Issues Instead Of Who Is Coming To G20

Share

s Jaishankar said Focus should be on issues instead of who is coming to G20

S Jaishankar
– फोटो : Social Media

विस्तार


भारत में बड़े पैमाने पर होने जा रहे जी20 शिखर सम्मेलन में पहले रूस के राष्ट्रपति पुतिन और फिर बाद में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की शामिल न होने की पुष्टि हो गई है। इसको लेकर कई लोग सवाल भी उठा रहे हैं। जिसको लेकर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सोमवार को कहा कि जी-20 शिखर सम्मेलन में कौन शामिल हो रहा है और कौन नहीं, इसके बजाय ज्वलंत मुद्दों पर सदस्य देशों की ओर से अपनाई गई स्थिति पर ध्यान केंद्रित किया जाना चाहिए। उन्होंने एक समाचार चैनल में चर्चा में भाग लेते हुए यह बात कही।

विदेश मंत्री ने कहा कि आखिरकार, किसी देश का प्रतिनिधित्व वही करेगा, जिसे उसने चुना है। प्रतिनिधित्व का स्तर किसी देश की स्थिति का अंतिम निर्धारक नहीं बनता। इस हफ्ते होने वाले शिखर सम्मेलन में चीन का प्रतिनिधित्व वहां के प्रधानमंत्री ली कियांग और रूस का प्रतिनिधित्व वहां के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव करेंगे। पुतिन ने हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फोन किया था और बताया था कि सम्मेलन में वह नहीं आ पा रहे हैं, क्योंकि उन्हें यूक्रेन में सैन्य अभियान पर ध्यान केंद्रित करना है।

रूसी राष्ट्रपति पिछले साल दिसंबर में इंडोनेशिया के शहर बाली में आयोजित पिछले जी-20 शिखर सम्मेलन में भी हिस्सा नहीं लिया था। माना जा रहा है कि यूक्रेन पर हमले से जुड़े मामले में उनके खिलाफ अंतरराष्ट्रीय अदालत से गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ है, जिसकी वजह से वह विदेश दौरे से बच रहे हैं।






#G20 #ज20 #म #कन #आ #रह #ह #इसक #बजय #फकस #मदद #पर #हन #चहए #एस #जयशकर #क #बड #बयन #Jaishankar #Focus #Issues #Coming #G20