0

G20:हिंडन पर ऐसी सुरक्षा कि खिड़की से झांक नहीं सकते, छत पर जा नहीं सकते; कई को पड़ोसी के घर जाना होगा बाथरूम – Around Hindon Airport People Are Prohibited From Coming On Rooftops And Windows Due To Security

Share

Around Hindon Airport people are prohibited from coming on rooftops and windows Due to security

जी20 बैठक के दौरान छतों और खिड़कियों पर जाने पर रोक
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


जी-20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर हिंडन एयरपोर्ट के 200 मीटर के दायरे में तीसरी मंजिल पर निर्माण कार्य रुकवा दिया गया है। साथ ही जीडीए और एयरपोर्ट प्रबंधक ने एयरपोर्ट की ओर कुटी गांव के मकानों की खुलने वाली खिड़की और रोशनदान को बंद करा दिया है, जबकि कुछ घरों के ओपन एरिया को बंद करने में सक्षम नहीं होने की रिपोर्ट लगाई गई थी। 

#G20हडन #पर #ऐस #सरकष #क #खडक #स #झक #नह #सकत #छत #पर #ज #नह #सकत #कई #क #पडस #क #घर #जन #हग #बथरम #Hindon #Airport #People #Prohibited #Coming #Rooftops #Windows #Due #Security