0

G20:शिखर सम्मेलन से विदेश नीति को धार देने की तैयारी, इन नेताओं के साथ 15 द्विपक्षीय बैठकें करेंगे पीएम मोदी – Pm Modi One To One Meeting With These Leaders During G20 Summit Delhi Boost For Foreign Policy

Share

PM modi one to one meeting with these leaders during g20 summit delhi boost for foreign policy

पीएम मोदी
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


जी20 शिखर सम्मेलन के लिए दुनिया भर के नेताओं का भारत आना शुरू हो गया है। दुनिया के सामने भारत की सॉफ्ट पावर को मजबूत करने का भारत के पास ये एक अच्छा मौका है। अब खबर है कि भारत इस सम्मेलन के जरिए अपनी विदेश नीति को भी धार देने की तैयारी कर रहा है। दरअसल शिखर सम्मेलन से इतर पीएम मोदी दुनिया के शीर्ष नेताओं के साथ 15 से ज्यादा द्विपक्षीय बैठकें करेंगे। 

इन नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकें करेंगे पीएम मोदी

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी 8 सितंबर को मॉरीशस, बांग्लादेश के प्रधानमंत्रियों के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे। 8 सितंबर को ही पीएम मोदी, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के साथ बैठक करेंगे। इसके अलावा 9 सितंबर को पीएम मोदी जी20 शिखर सम्मेलन से इतर ब्रिटेन, जापान, जर्मनी और इटली के साथ द्विपक्षीय बैठकें करेंगे। 10 सितंबर को प्रधानमंत्री मोदी फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ लंच मीटिंग करेंगे। साथ ही कनाडा के पीएम के साथ अलग बैठक करेंगे। इनके अलावा प्रधानमंत्री मोदी कोमोरोस, तुर्किए, संयुक्त अरब अमीरात, दक्षिण कोरिया, यूरोपीय यूनियन, यूरोपीय कमीशन, ब्राजील और नाइजीरिया के नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकें करेंगे। 

#G20शखर #सममलन #स #वदश #नत #क #धर #दन #क #तयर #इन #नतओ #क #सथ #दवपकषय #बठक #करग #पएम #मद #Modi #Meeting #Leaders #G20 #Summit #Delhi #Boost #Foreign #Policy