0

G20:‘चीन चाहे तो वह नई दिल्ली आकर काम बिगाड़ सकता है’, भू-राजनीतिक विवाद पर व्हाइट हाउस की टिप्पणी – White House Commented On China G20 Summit In New Delhi

Share

White house Commented on China G20 Summit in new Delhi

US NSA Jake Sullivan
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


व्हाइट हाउस ने एक बार फिर जी20 में चीन के शामिल होने पर टिप्पणी की है। व्हाइट हाउस ने कहा कि चीन के पास जी20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने और चीजें बिगड़ने वाले की भूमिका निभाने का विकल्प है। बता दें, सोमवार को चीनी विदेश मंत्रालय ने घोषणा की कि जी20 शिखर सम्मेलन में राष्ट्रपति जिनपिंग शामिल नहीं होंगे। जिनपिंग की जगह चीन के प्रधानमंत्री ली कियांग शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे।

व्हाइट हाउस- सब कुछ चीन पर निर्भर

अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जैक सुलिवन व्हाइट हाउस में मीडिय को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान भारत और चीन के बीच जारी तनाव के सवाल पर सुलिवन ने कहा कि भारत, अमेरिका और जी20 के अन्य सदस्य भू-रानीतिक सवालों पर चीन को अलग रखेंगे। सब कुछ चीन पर निर्भर करता है, अगर वह कार्यक्रम में आना चाहे तो वह आ सकता है और बिगाड़ने वाले की भूमिका निभाना चाहते है तो उसके लिए यह विकल्प उपलब्ध है। सुलिवन ने आगे कहा कि अमेरिका सहित जी20 सम्मेलन के अन्य सदस्य जलवायु, बहुपक्षीय विकास, बैंक सुधार, ऋण राहत, प्रौद्योगिकी पर ध्यान केंद्रित करेंगे। सम्मेलन में भू-राजनीतिक सवालों को अलग रखकर वास्तव समस्या और उसके समाधान पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए। 

राष्ट्रपति बाइडन ने जताई थी निराशा

राष्ट्रपति जो बाइडन ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पुष्टि की थी कि वे शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए भारत जा रहे हैं। यहां उन्होंने चीनी राष्ट्रपति के भारत न आने पर निराशा जताई थी। बाइडन ने कहा था कि चीनी राष्ट्रपति जिनपिंग नई दिल्ली नहीं आ रहे हैं, इसलिए वह निराश हैं। बता दें, बाइडन और जिनपिंग की आखिरी मुलाकात नवंबर 2022 में हुई थी। 

जी20 शिखर सम्मेलन के लिए भारत आएंगे यह देश 

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बिडेन, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रोन, ऑस्ट्रेलियाई प्रधान मंत्री एंथनी अल्बनीस, जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज़, ब्रिटेन के प्रधान मंत्री ऋषि सुनक, जापानी प्रधान मंत्री फुमियो किशिदा, कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो, इंडोनेशियाई राष्ट्रपति जोको विडोडो, सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान और ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला दा सिल्वा सहित अधिकांश जी20 नेताओं ने पहले ही शिखर सम्मेलन में अपनी भागीदारी की पुष्टि कर दी है।

जी20 में इतने राष्ट्र शामिल

जी20 समूह में अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इंडोनेशिया, इटली, जापान, कोरिया गणराज्य, मैक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, तुर्की, यूके, अमेरिका और यूरोपीय संघ शामिल हैं। 

#G20चन #चह #त #वह #नई #दलल #आकर #कम #बगड #सकत #ह #भरजनतक #ववद #पर #वहइट #हउस #क #टपपण #White #House #Commented #China #G20 #Summit #Delhi