शेयर बाजार के निवेशकों के लिए आज एक अच्छी खबर है। स्टॉक मार्केट में जी एम पॉलीप्लास्ट (G M Polyplast) आज एक्स-बोनस (Ex-Bonus) के रूप में ट्रेड करेगी। कंपनी की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार जिस किसी निवेशक के पास रिकॉर्ड डेट तक जी एम पॉलीप्लास्ट के 1 शेयर रहेंगे, उसे बोनस के रूप में 6 और शेयर दिए जाएंगे। बता दें, साल 2022 में इस कंपनी ने निवेशकों को ताबड़तोड़ रिटर्न दिया था।
क्या कुछ कहा है कंपनी?
कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज को बताया है कि बोर्ड ने 1 शेयर पर 6 बोनस शेयर जारी करने पर सहमति जताई है। इस बोनस इश्यू के लिए जी एम पॉलीप्लास्ट ने 4 जनवरी 2023, बुधवार को रिकॉर्ड डेट तय किया था।यानी आज जिस किसी का नाम आज कंपनी के रिकॉर्ड बुक में रहेगा, उसे इस बोनस इश्यू का फायदा होगा। बता दें, ये कंपनी T+1 सेटेलमेंट कैटगरी में है। यही वजह है कि रिकॉर्ड डेट और बोनस डेट एक ही है।
3 बार बोनस देने वाली कंपनी ने बदली निवेशकों की किस्मत, 1 लाख का हुआ 45 करोड़ रुपये
शेयर बाजार में कैसा है कंपनी का प्रदर्शन?
बीते एक साल में कंपनी के शेयरों की कीमतों में 585 प्रतिशत तक की तेजी देखने को मिली है। वहीं, 6 महीने पहले कंपनी के शेयरों पर दांव लगाने वाले निवेशकों को अबतक होल्ड करने पर 406 प्रतिशत का रिटर्न मिला है। निवेशकों के लिए अच्छी बात यह है कि कंपनी के शेयरों में बीते एक महीने के दौरान भी तेजी देखने को मिली है। स्टॉक मार्केट में पिछले एक महीने में इस कंपनी के शेयरों में 40 प्रतिशत से अधिक की उछाल देखी गई है।
बता दें, मंगलवार को कंपनी के एक शेयर का भाव 2.19 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1210 रुपये पर बंद हुआ। बीएसई में कंपनी का 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 1282.85 रुपये और 52 हफ्ते 168 रुपये है। वहीं, जी एम पॉलीप्लास्ट का मार्केट कैप 232.66 करोड़ रुपये है।
#polyplast #issue #bonus #share #stock #exbonus #date #today