0

G-20:जी-20 समिट में अतिथियों को चांदी के बर्तनों में परोसा जाएगा खाना, इनमें छपी होंगी सांस्कृतिक कलाकृतियां – Food Will Be Served To Guests In G-20 Summit In Silver Utensils

Share

Food will be served to guests in G-20 summit in silver utensils

G-20 Summit
– फोटो : Social Media

विस्तार


जी 20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने वाले राष्ट्राध्यक्षों और विश्व के अन्य नेताओं को भारत की सांस्कृतिक विरासत से प्रेरित कलाकृतियों वाले चांदी के विशेष बर्तनों पर भोजन परोसा जाएगा। इस बात की जनकारी जयपुर के एक धातु की वस्तुओं का निर्माण करने वाली (मेटलवेयर) कंपनी ने दी। 

आइरिस जयपुर ने मंगलवार को नई दिल्ली अपने कुछ चांदी के बर्तनों का प्रदर्शन किया। उनके मुताबिक, विदेशी मेहमानों द्वारा होटलों में प्रवास के दौरान रात्रि व दोपहर के भव्य भोज के लिए इन बर्तनों का इस्तेमाल किया जाएगा। चांदी के बर्तन बनाने वाली कंपनी के लक्ष पाबुवाल ने बताया अधिकांश टेबलवेयर में स्टील या पीतल का आधार या चांदी की खूबसूरत कोटिंग के साथ दोनों का मिश्रण होता है। वहीं प्लेट की किनारो पर सोने की प्लेटिंग होती है। बर्तनों में पेय परोसने के लिए गिलास भी शामिल है। 

उन्होंने आगे कहा कि जी-20 शिखर सम्मेलन के अवसर के लिए 200 कारीगरों ने लगभग 15,000 चांदी के बर्तन बनाए हैं। बर्तनों को बनाने में जयपुर, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक और देश के अन्य हिस्सों के शिल्पकारों का योगदान है। इसे तैयार करने में 50,000 घंटे लगे। मेटावेयर फर्म का संचालन लक्ष पाबुवाल अपने पिता राजीव पाबुवाल के साथ करते हैं।






#G20ज20 #समट #म #अतथय #क #चद #क #बरतन #म #परस #जएग #खन #इनम #छप #हग #ससकतक #कलकतय #Food #Served #Guests #G20 #Summit #Silver #Utensils