0

Future Retail share wipes 99 percent investors money 1 lakh decrease 614 rupees – Business News India

Share

ऐप पर पढ़ें

Stock Crash: शेयर बाजार के लिए शुक्रवार का दिन बेहद खराब रहा। बीएसई का सेंसेक्स 450 अंक से ज्यादा गिर कर बंद हुआ। वहीं, फ्यूचर ग्रुप के एक शेयर में 4% से अधिक की तेजी देखी गई। यह शेयर फ्यूचर रिटेल (Future Retail Ltd) का है। शुक्रवार 6 जनवरी को एनएसई पर यह शेयर 4.11% की तेजी के साथ 3.80 रुपये पर पहुंच गया। इस साल YTD में यह शेयर 18.75% चढ़ गया है। हालांकि, पिछले एक साल में फ्यूचर रिटेल के शेयर ने 92.76% का नुकसान कराया है। 

99% का तगड़ा नुकसान

आपको बता दें कि फ्यूचर ग्रुप का यह शेयर पिछले साल लगातार गिरा है। इससे उन शेयरहोल्डर्स को तगड़ा नुकसान हुआ है, जिन्होंने अब तक इसमें अपने निवेश को बनाए रखा है। 27 अप्रैल 2018 को यह शेयर 618 रुपये के भाव पर बिक रहा था। वर्तमान में इस शेयर का भाव 3.80 रुपये है। यानी 4 साल में इस शेयर ने 99 पर्सेंट तक तगड़ा नुकसान करा दिया। इस हिसाब से देखा जाय तो जिस किसी निवेशक ने इस शेयर में चार साल पहले इसमें 1 लाख रुपये लगाया होगा, उसका एक लाख घटकर इस समय मात्र 614 रुपये रुपये ही रह गया। 

टाटा ग्रुप की इस कंपनी को हुआ तगड़ा मुनाफा, 2537 रुपये का शेयर

जानिए क्या है विवाद?

कर्ज तले दबी यह कंपनी पिछले कुछ सालों से लगातार विवादों में है। फ्यूचर रिटेल ने अमेजन के साथ चल रहे विवाद और अन्य चीजों के बीच अपने कर्जदाताओं को 5,322.32 करोड़ रुपए का भुगतान नहीं किया है। मार्च में, BoI ने एक सार्वजनिक नोटिस के जरिए FRL के ऐसेट पर दावा किया था। बता दें किशोर बियानी के नेतृत्व वाले फ्यूचर ग्रुप की एक प्रमुख फर्म फ्यूचर रिटेल को अब अपने ऋणदाताओं द्वारा ‘‘नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल’’ द्वारा दायर दिवाला प्रक्रिया से जूझ रही है। कंपनी के शीर्ष प्रबंधन में  किशोर बियानी, राकेश बियाणी, राहुल गर्ग, रवींद्र धारीवाल, गगन सिंह व जैकब मैथ्यू शामिल हैं।

एक के बाद एक इस्तीफे से कंपनी में हड़कंप, 57% टूटकर ₹55 पर आ गया शेयर, 2021 में आया था IPO

दरअसल, साल 2019 में अमेजन ने 1500 करोड़ रुपए में फ्यूचर कूपन जो कि फ्यूचर ग्रुप की होल्डिंग कंपनी ही है, उसमें 49% हिस्सेदारी खरीदी थी। इस डील के तहत अमेजन को 3 से 10 साल के भीतर फ्यूचर रिटेल में हिस्सेदारी खरीदने का भी अधिकार मिला था। लेकिन 2020 में फ्यूचर ग्रुप ने अपने रिटेल, होलसेल और लॉजिस्टिक्स बिजनेस को मुकेश अंबानी की रिलायंस रिटेल को 24,713 करोड़ रुपए में बेचने की घोषणा की। इसी के बाद से अमेजन, फ्यूचर ग्रुप और रिलायंस रिटेल में विवाद शुरू हो गया था। 

 

 

#Future #Retail #share #wipes #percent #investors #money #lakh #decrease #rupees #Business #News #India