0

Fukrey 3 Trailer:कृपया अपनी डायरियां दुरुस्त करें, पंकज त्रिपाठी की असली जन्मतिथि 5 सितंबर नहीं है… – Fukrey 3 Trailer Pankaj Tripathi Birthday Is Not On 5 Sep Reveals Actor On Pulkit Samrat Film Trialer Launch

Share

दर्शकों की पसंदीदा फिल्म फ्रेंचाइजी ‘फुकरे’ की तीसरी किस्त का बहुप्रतीक्षित ट्रेलर लंबे इंतजार के बाद मंगलवार को लांच कर दिया गया। फिल्म बनाने वालों ने इसके ट्रेलर रिलीज की तारीख 5 सितंबर ये सोचकर रखी थी कि इस दिन फिल्म में काम कर रहे पंकज त्रिपाठी का जन्मदिन होता है। ट्रेलर लॉन्च के दौरान पंकज के नाम का केक भी आया लेकिन केक कटा नहीं। पंकज त्रिपाठी की असल बर्थडे डेट 28 सितंबर है और संयोग ही है कि ये फिल्म इसी तारीख को रिलीज हो रही है।



दस साल पहले जब ‘फुकरे’ रिलीज हुई थी तो उस फिल्म में अभिनेता पंकज त्रिपाठी का छोटा सा किरदार था। जो चौकीदार का काम करता है। जैसे- जैसे फिल्मों में पंकज त्रिपाठी की लोकप्रियता बढ़ती गई उसी तरह से इस फिल्म की फ्रेंचाइजी में उनका किरदार भी बढ़ता गया। अभिनेता पंकज त्रिपाठी ने कहा, ‘फुकरे में मेरे मुश्किल से 8- 18 सीन रहे होंगे। गेट पर बैठकर दरबान का काम करता था और आज पूरी फिल्म की दरबानी कर रहा हूं।’


पिछले 10 साल में पंकज त्रिपाठी का हिंदी सिनेमा में कद और रुतबा दोनों बढ़ा है। उनकी फिल्म ‘ओएमजी 2’ को जहां दर्शकों ने खूब पसंद किया, वहीं, फिल्म ‘मिमी’ के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता का राष्ट्रीय पुरस्कार भी उन्हें हाल ही में मिला है। अभिनेता पुलकित सम्राट ने कहा, ‘पंकज त्रिपाठी का फिल्म में होना ही सफलता की सबसे बड़ी गारंटी है।’  पंकज त्रिपाठी ने कहा, ‘मुझे जो भी सफलता मिली है उसमे कई लोगों का योगदान है। अगर मुझे अच्छी फिल्में नहीं मिलती तो मैं कुछ नहीं कर सकता। इस लिए अपनी सफलता का पूरा क्रेडिट फिल्म से जुड़े हर एक व्यक्ति को देना चाहूंगा।’


फिल्म के ट्रेलर लांच के दौरान जब हिंदी भाषा को लेकर बात छिड़ी तो अभिनेता पंकज त्रिपाठी ने कहा, ‘मैं फिल्मों की स्क्रिप्ट देवनागरी में ही पढ़ना पसंद करता हूं। क्योंकि देवनागरी में एक बार पढ़कर याद कर लेता हूं। रोमन में पढ़कर याद करना मुश्किल होता है। हिंदी, हिंदी सिनेमा का हिस्सा है। हम हिंदी ही खाते हैं, हिंदी पीते हैं,  हिंदी ही बिछाते हैं और हिंदी ही जीते हैं। बाकी अन्य भाषाओं से भी उतना ही प्यार है, सम्मान है। लेकिन हिंदी भाषा हमारी पहचान है।’


फिल्म ‘फुकरे 3’ अभिनेता पंकज त्रिपाठी के जन्मदिन पर 28 सितंबर 2023 को रिलीज हो रही है। वैसे पंकज त्रिपाठी का साल में दो बार जन्मदिन आता है। 5 सितंबर को भी लोग उनका जन्मदिन मनाते है। फिल्म के ट्रेलर लांच के दौरान जब केक काटकर पंकज त्रिपाठी का जन्मदिन मनाने की कोशिश की गई तो पंकज त्रिपाठी ने मना कर दिया। उन्होंने कहा, ‘मुझे केक काटकर जन्मदिन मनाना पसंद नहीं है और न ही पहले कभी अपना जन्मदिन मनाया।’  पंकज त्रिपाठी का जन्मदिन असल में 28 सितंबर है लेकिन उनके स्कूल के सर्टिफिकेट पर जन्म तारीख 5 सितंबर दर्ज है, इसलिए कुछ लोग इस तारीख को भी उनका जन्मदिन मनाते हैं।


#Fukrey #Trailerकपय #अपन #डयरय #दरसत #कर #पकज #तरपठ #क #असल #जनमतथ #सतबर #नह #ह.. #Fukrey #Trailer #Pankaj #Tripathi #Birthday #Sep #Reveals #Actor #Pulkit #Samrat #Film #Trialer #Launch