0

Fire In Delhi:ओखला फेस-1 स्थित इलेक्ट्रॉनिक फैक्टरी में लगी भीषण आग, दमकल की 16 गाड़ियां मौके पर – Fire Broke Out In Electronic Factory Located In Okhla Phase-1 Delhi 16 Fire Tenders On The Spot

Share

ओखला फेस 1 स्थित फैक्टरी में लगी आग

ओखला फेस 1 स्थित फैक्टरी में लगी आग
– फोटो : अमर उजाला

ख़बर सुनें

दिल्ली के ओखला फेस-1 में आग लगने की सूचना है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक आग एक इलेक्ट्रॉनिक फैक्टरी में लगी है। रविवार दोपहर करीब तीन बजे आगजनी की सूचना मिलने पर मौके पर दमकल की 16 गाड़ियां आग पर काबू पाने में जुटी हुईं हैं। 

फिलहाल इस बात का पता नहीं चल पाया है कि फैक्टरी में आग कैसे लगी है। हालांकि कुछ लोगों का कहना है कि आगजनी शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी है। लेकिन अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि होना अभी बाकी है। 

दमकल कर्मियों के मुताबिक घटना में कोई झुलसा या घायल नहीं हुआ है। आग फैक्टरी की तीसरी और चौथी मंजिल पर लगी है, जिसका एरिया करीब 250 स्क्वायर यार्ड है। 

बता दें कि इससे पहले शनिवार को सदर बाजार इलाके में एक दुकान में जोरदार धमाका हुआ था। धमाका इतना जबरदस्त था कि दुकान का बड़ा हिस्सा जमींदोज हो गया था। हादसे में एक दुकानदार की मौत हो गई थी, जबकि चार अन्य लोग घायल हैं। शुरुआत में दुकान में एलपीजी सिलिंडर फटने की बात कही जा रही थी लेकिन दुकान से पुलिस को कोई सिलिंडर या दूसरा ऐसा सामान नहीं मिला, जिससे धमाका हो सके। जांच के बाद पुलिस ने बताया कि ऐसा लगता है कि पानी का पाइप लाइन फटने से धमाका हुआ था।

विस्तार

दिल्ली के ओखला फेस-1 में आग लगने की सूचना है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक आग एक इलेक्ट्रॉनिक फैक्टरी में लगी है। रविवार दोपहर करीब तीन बजे आगजनी की सूचना मिलने पर मौके पर दमकल की 16 गाड़ियां आग पर काबू पाने में जुटी हुईं हैं। 


#Fire #Delhiओखल #फस1 #सथत #इलकटरनक #फकटर #म #लग #भषण #आग #दमकल #क #गडय #मक #पर #Fire #Broke #Electronic #Factory #Located #Okhla #Phase1 #Delhi #Fire #Tenders #Spot