ऐप पर पढ़ें
बड़ी स्क्रीन वाली स्टाइलिश स्मार्टवॉच खरीदना चाहते हैं और कम से कम खर्च करना है तो आपके पास बेहतरीन मौका है। भारतीय मार्केट में लोकप्रिय वियरेबल ब्रैंड Fire-Boltt की ओर से बीते दिनों लॉन्च की गई प्रीमियम स्मार्टवॉच Fire-Boltt Ninja Fit पर 80 पर्सेंट से ज्यादा डिस्काउंट मिल रहा है। शॉपिंग प्लेटफॉर्म अमेजन पर ‘डील ऑफ द डे’ में इसे सबसे कम कीमत पर खरीदा जा सकता है।
Fire-Boltt Ninja Fit स्मार्टवॉट में बड़े चौकोर डिस्प्ले के अलावा ढेरों फिटनेस और हेल्थ फीचर्स मिलते हैं। स्पोर्ट्स लवर्स के लिए इस स्मार्टवॉच में 123 अलग-अलग मोड्स दिए गए हैं, जिनमें रनिंग से लेकर स्विमिंग और योगा तक शामिल है। ढेरों एडवांस्ड फीचर्स और प्रीमियम डिजाइन के बावजूद वॉच बेहद हल्की है और इसकी मोटाई केवल 9.5mm रखी गई है। स्मार्टवॉच 6 अलग-अलग कलर ऑप्शंस में उपलब्ध है।
सबसे तगड़ी Smartwatch डील! 17 हजार रुपये वाली वॉच 3,000 रुपये से कम में
बड़े डिस्काउंट पर ऐसे मिल रही है वॉच
Fire-Boltt Ninja Fit स्मार्टवॉच की ओरिजनल कीमत अमेजन पर 7,999 रुपये लिखी गई है। ‘डील ऑफ द डे’ के चलते इस स्मार्टवॉच पर 86 पर्सेंट डिस्काउंट मिल रहा है, जिसके बाद इसकी कीमत केवल 1,099 रुपये रह गई है। यह वॉच खरीदने वालों को फ्री में Spotify Premium सब्सक्रिप्शन भी ऑफर किया जा रहा है। इसे बीज, ब्लैक, ब्लू, ग्रीन, ग्रे और रेड कलर ऑप्शंस में खरीदा जा सकता है।
Fire-Boltt Ninja Fit के फीचर्स
फायर-बोल्ट की स्मार्टवॉच में 1.69 इंच का HD (240×280 पिक्सल) रेजॉल्यूशन वाला डिस्प्ले दिया गया है और हार्ट-रेट के अलावा ब्लड-ऑक्सीजन लेवल SpO2 ट्रैकिंग का विकल्प भी मिलता है। इस वॉच के जरिए फीमेल हेल्थ केयर और स्लीप मॉनीटरिंग भी आसान हो जाती है। नेविगेशन के लिए इसमें फिजिकल क्राउन दिया गया है।
1500 रुपये से कम में AMOLED डिस्प्ले वाली स्मार्टवॉच, 15 दिनों तक चलती है बैटरी
वॉच में इन-बिल्ट गेम्स भी दिए गए हैं और ढेरों वॉच फेसेज के साथ इसे कस्टमाइज किया जा सकता है। स्मार्ट नोटिफिकेशंस के अलावा इसमें म्यूजिक और कैमरा कंट्रोल्स मिल जाते हैं। फुल चार्ज पर इसकी बैटरी 10 दिनों तक चल सकती है और इसे फुल चार्ज होने में 2 घंटे का वक्त लगता है।
#FireBoltt #Ninja #Fit #Smartwatch #rupees #amazon #deal #day #Tech #news #hindi