0

Fire-Boltt Ninja Call Pro smartwatch worth 18000 rupees only in 1499 rupees biggest deal – Tech news hindi

Share

ऐप पर पढ़ें

फ्लिपकार्ट और अमेजन दोनों पर फेस्टिव सेल शुरू हो गई है और इस दौरान ढेरों डिवाइसेज पर जबरदस्त डिस्काउंट मिल रहा है। नई स्मार्टवॉच खरीदना चाहते हैं तो Amazon Republic Day Sale में पूरे 92 पर्सेंट डिस्काउंट पर धांसू स्मार्टवॉच खरीदी जा सकती है। 

सबसे बड़ा डिस्काउंट ग्राहकों को Fire-Boltt Ninja Call Pro Smartwatch पर मिल रहा है। इस वॉच को 1500 रुपये से भी कम कीमत में खरीदा जा सकता है। इतना ही नहीं, इस स्मार्टवॉच पर बैंक ऑफर के साथ अतिरिक्त डिस्काउंट का फायदा मिल सकता है। 

अमेजन पर सबसे ज्यादा बिकती है यह स्मार्टवॉच, कीमत 2000 रुपये से भी कम

बंपर डिस्काउंट पर ऐसे खरीदें Fire-Boltt स्मार्टवॉच

भारतीय मार्केट में Fire-Boltt Ninja Call Pro Smart Watch की कीमत 17,998 रुपये रखी गई है। अमेजन सेल के दौरान इसे 92 पर्सेंट डिस्काउंट के बाद केवल 1,499 रुपये में लिस्ट किया गया है। इस स्मार्टवॉच को खरीदने के लिए SBI बैंक कार्ड इस्तेमाल करने की स्थिति में अतिरिक्त छूट मिलेगी।

ऐसे हैं Fire-Boltt Ninja स्मार्टवॉच के स्पेसिफिकेशंस

फायर-बोल्ट की स्मार्टवॉच में चौकोर HD डिस्प्ले दिया गया है और बिल्ट-इन AI वॉइस असिस्टेंट का सपोर्ट मिलता है। इस वॉच में ब्लूटूथ कॉलिंग का विकल्प मिलता है और सीधे फोन्स से ही कॉल्स डायल या फिर रिसीव की जा सकती हैं। फोन कॉन्टैक्ट्स को Sync करने के विकल्प के अलावा डायल पैड भी मिलता है।

देसी कंपनी लाई कॉलिंग स्मार्टवॉच, बिना फोन के सुनाएगी गाने; कीमत भी कम

फिटनेस और हेल्थ फीचर्स की बात करें तो इस स्मार्टवॉच में 100 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड्स मिलते हैं और हार्ट रेट ट्रैकिंग, स्लीप ट्रैकिंग और SpO2 मॉनीटरिंग जैसे फीचर्स मिल जाते हैं। साथ ही इस स्मार्टवॉच में म्यूजिक प्लेबैक और कैमरा कंट्रोल्स भी मिलते हैं। इसे ब्लैक, गोल्ड ब्लैक, ग्रे, नेवी ब्लू और पिंक कलर ऑप्शंस में खरीदा जा सकता है।

#FireBoltt #Ninja #Call #Pro #smartwatch #worth #rupees #rupees #biggest #deal #Tech #news #hindi