मनोरंजन जगत में हर दिन कुछ नया होता रहता है। फैंस भी अपने चहेते सितारों और पसंदीदा फिल्मों के बारे में जानने के लिए हमेशा उत्सुक रहते हैं। कभी किसी स्टार से जुड़ी अपडेट सामने आती हैं तो कभी किसी फिल्म से जुड़ी खबरें चर्चा बटोरती हैं। फिल्मी दुनिया में आज भी बहुत कुछ देखने और सुनने को मिला। ऐसे में फिल्मी रैप के जरिए हम आपको दिन भर की मनोरंजन की 10 बड़ी खबरों की जानकारी देते हैं। तो चलिए जानते हैं आज मनोरंजन जगत में क्या कुछ हुआ…
मनोरंजन जगत से एक दुखद खबर सामने आई है। ‘पान सिंह तोमर’ जैसे बेहतरीन फिल्म के राइटर संजय चौहान का 62 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। चौहान ने 12 जनवरी यानी गुरुवार को मुंबई के एक अस्पताल में अंतिम सांस ली। वह पिछले काफी समय से लीवर की पुरानी बीमारी से पीड़ित थे। संजय चौहान अपने पीछे पत्नी सरिता और बेटी सारा को छोड़ गए हैं।
दुखद: ‘पान सिंह तोमर’ के राइटर संजय चौहान का 62 वर्ष की आयु में निधन, लीवर संबंधी बीमारी से थे पीड़ित
दिल्ली के उपहार सिनेमा अग्निकांड पर बनी नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज ‘ट्रायल बाई फायर’ पर रोक नहीं लगेगी। दिल्ली हाईकोर्ट ने गुरुवार को रियल एस्टेट कारोबारी सुशील अंसल की उस याचिका को खारिज कर दिया, जिसमें उन्होंने इस सीरीज की रिलीज पर अंतरिम रोक लगाने की मांग की थी। बता दें कि यह सीरीज आज नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो गई है। इस सीरीज में अभय देओल और राजश्री देशपांडे लीड रोल में नजर आ रहे हैं।
Trial By Fire: नहीं लगेगी ‘ट्रायल बाई फायर’ पर रोक, दिल्ली हाईकोर्ट ने खारिज की सुशील अंसल की मांग
शाहिद कपूर की वेब सीरिज फर्जी का ट्रेलर रिलीज हो गया है। वेब सीरिज में मुख्य भूमिका में शाहिद कपूर के साथ विजय सेतुपति, केके मेनन और राशि खन्ना नजर आ रहे हैं। ट्रेलर देखने में काफी दमदार लग रहा है। फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम पर रिलीज होगी। ट्रेलर एक्शन और ड्रामा से भरपूर है। ट्रेलर की शुरुआत में शाहिद कपूर पैसों के साथ खेलते हुए नजर आते हैं। जिसमें वह कहते हैं कि पैसों से खुशियां नहीं खरीद सकते हैं, ये डायलॉग वो लोग बोलते हैं जिनके पास पैसे होते नहीं है।
Farzi Trailer Out: सामने आया फर्जी का असली ट्रेलर, दमदार एक्शन में दिखे शाहिद कपूर
बिग बॉस 16 अभी तक के सबसे हिट सीजन में से एक है। इस बार के सीजन में कंटेस्टेंट अक्सर चर्चा में बने रहते हैं। हाल ही में बिग बॉस 16 के आने वाले एपिसोड का प्रोमो जारी किया है। जिसमें लाफ्टर क्वीन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया नजर आए हैं। इस एपिसोड में भारती के साथ उनके बेटे गोला भी नजर आने वाले हैं। जिसके साथ होस्ट सलमान खान मस्ती करते हुए दिखाई देंगे। साथ ही उन्होंने भारती के बेटे गोला को लोहड़ी के मौके पर एक स्पेशल गिफ्ट भी दिया है।
Bigg Boss 16: सलमान ने लोहड़ी पर भारती के बेटे को दिया स्पेशल गिफ्ट, जानें क्यों उड़ा टीना का मजाक
#Filmy #Wrapचतर #वघ #पर #उरफ #न #कय #कस #और #शजन #क #जमनत #यचक #खरज #पढ #मनरजन #जगत #क #खबर #Filmy #Wrap #Nora #Fatehi #Rakhi #Sawant #Adil #Durrani #Urfi #Javed #Randeep #Hooda #Farzi #Tunisha #Sharma #Sheezan #Khan