0

Filmy Wrap:अनुराग कश्यप संग काम नहीं करेंगे अभय और कांतारा स्टार ने की Kgf 2 की बुराई, पढ़ें मनोरंजन की खबरें – Filmy Wrap yash Raj Films Spy Universe Pathaan aryan Khan Pak Actress Sadia Khan urfi Allergic To Clothes

Share

मनोरंजन जगत की इस रंगीन दुनिया से आए दिन कोई न कोई नई अपडेट सामने आती रहती है। फैंस भी अपने पसंदीदा सितारों के बारे में जानने के लिए बेताब रहते हैं। वहीं, फिल्मी रैप के जरिए हम आपको दिन भर की 10 बड़ी खबरों के बारे में जानकारी देते हैं। तो चलिए बताते हैं आज की बड़ी खबरों के बारे में…

बॉलीवुड के जाने माने निर्देशक रोहित शेट्टी हैदराबाद में अपनी वेब सीरीज ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ की शूटिंग कर रहे थे, जिसके दौरान वह घायल हो गए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शहर के बाहरी इलाके में रामोजी फिल्म सिटी में शूटिंग करने के दौरान रोहित के हाथ में चोट लग गई। इस खबर के बाद रोहित के फैंस उनके ठीक होने की दुआ कर रहे हैं। 

Rohit Shetty: वेब सीरीज की शूटिंग के दौरान घायल हुए रोहित शेट्टी, करवाई हाथों की सर्जरी

पिछले साल रिलीज हुई दक्षिण भारतीय फिल्मों में रॉकिंग स्टार यश की फिल्म ‘केजीएफ 2’ को दर्शकों से लेकर समीक्षकों तक का भरपूर प्यार मिला है। इस फिल्म ने न केवल देश में बल्कि विदेशी बॉक्स ऑफिस पर भी ताबड़तोड़ कमाई करके सभी को चौंका दिया था। इसके साथ ही पिछले साल रिलीज हुई साउथ फिल्म ‘कांतारा’ ने भी सभी मायनों में झंडे गाड़े। दोनों ही फिल्में के प्रशंसक हैं, जिन्होंने इन्हें खूब प्यार दिया है। लेकिन हाल ही में कुछ ऐसा हुआ है, जिसने साउथ की इन दो ब्लॉकबस्टर फिल्मों को आमने-सामने लाकर खड़ा कर दिया है। दरअसल, ‘कांतारा’ में मुरलीधर का किरदार निभाने वाले अभिनेता किशोर ने हाल ही में ‘केजीएफ 2’ को लेकर अपनी राय रखी है, जिससे यह फिल्म एक बार फिर चर्चा में आ गई है। 

Controversy: कांतारा के ‘मुरलीधर’ ने ‘KGF 2’ को बताया माइंडलेस फिल्म, बोले- मैं तो छोटे बजट की फिल्में देखूंगा


#Filmy #Wrapअनरग #कशयप #सग #कम #नह #करग #अभय #और #कतर #सटर #न #क #Kgf #क #बरई #पढ #मनरजन #क #खबर #Filmy #Wrapyash #Raj #Films #Spy #Universe #Pathaanaryan #Khan #Pak #Actress #Sadia #Khanurfi #Allergic #Clothes