
श्री रविंदर भाकर
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
विस्तार
राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम के प्रबंध निदेशक पद की जिम्मेदारी संभालते हुए भारत के 53 वें अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह का काम देखने वाले वरिष्ठ अधिकारी रविंदर भाकर की इस पद से छुट्टी कर दी गई है। भाकर ने इस पद का अतिरिक्त कार्यभार ने अभी करीब साल भर पहले ही संभाला था। उनके कार्यकाल के दौरान अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह के आयोजन में तमाम खामियां सामने आईं और समारोह की जूरी के अध्यक्ष नादव लापिद के बयान को लेकर भी सरकार की काफी किरकिरी हुई। इस पद का कार्यभार तत्काल प्रभाव से सूचना और प्रसारण मंत्रालय में संयुक्त सचिव (फिल्म) के पद पर कार्यरत पृथुल कुमार को दे दिया गया।
#Exclusiveभकर #क #एनएफडस #क #परबध #नदशक #पद #स #छटट #अमर #उजल #क #खबर #क #असर #Exclusive #Ravinder #Bhaker #Removed #Post #Managing #Director #Nfdc #Effect #Special #News #Amar #Ujala