ऐप पर पढ़ें
IPO News: आज यानी 8 सितंबर को EMS आईपीओ निवेशकों के लिए ओपन हो गया है। कंपनी के आईपीओ पहले दिन ही शानदार रिस्पॉस मिला है। आईपीओ को शुरुआती एक घंटे में ही 57 प्रतिशत सब्सक्रिप्शन प्राप्त हो चुका है। बता दें, EMS IPO का प्राइस बैंड 200 रुपये से 211 रुपये तय किया गया है। आइए डीटेल्स में जान लेते हैं इस आईपीओ के विषय में –
डिफेंस स्टॉक ने किया डिविडेंड का ऐलान, रिकॉर्ड डेट 21 सितंबर से पहले
क्या है लॉट साइज? (EMS IPO Lot Size)
EMS IPO ने एक लॉट में 70 शेयर रखें हैं। जिस वजह से एक इन्वेस्टर्स को कम से कम 14,770 रुपये का इन्वेस्टमेंट करना ही होगा। कोई भी रिटेल निवेशक 68 लॉट पर एक साल दांव लगा सकता है। बता दें, EMS IPO निवेशकों के लिए 12 सितंबर 2023 तक ओपन ररहेगा। वहीं, शेयरों का अलॉटमेंट 15 सितंबर 2023 को किया जाएगा।
महारत्न कंपनी देगी 1 बोनस शेयर, रिकॉर्ड डेट इसी महीने में, शेयरों की मची लूट
क्या है जीएमपी? (EMS IPO GMP Today)
टॉप शेयर ब्रोकर की रिपोर्ट के अनुसार ग्रे मार्केट में आज कंपनी 120 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रही है। मजबूत जीएमपी ने निवेशकों को आईपीओ को लेकर उत्साहित किया है। अगर यही ट्रेंड लिस्टिंग तक रहा तो कंपनी शेयर बाजार में 331 रुपये के आस-पास डेब्यू कर सकती है। जोकि शेयर प्राइस से 56 प्रतिशत अधिक होगा। बता दें, EMS IPO की लिस्टिंग 21 सितंबर को है।
#EMS #IPO #today #price #band #rupees #check #gmp