0

Eci:राजनीतिक दलों-स्टार प्रचारकों को शब्दों के इस्तेमाल में संयम बरतने की सलाह, निर्वाचन आयोग ने कही यह बात – Election Commission Of India Issues Advisory On Falling Level Of Rhetoric In Karnataka Assembly Campaign

Share

Election Commission of India issues advisory on falling level of rhetoric in Karnataka assembly campaign

भारत निर्वाचन आयोग

विस्तार

विधानसभा चुनाव को लेकर कर्नाटक में प्रचार-प्रसार जोरों पर है। राज्य में खूब रैलियां हो रही हैं। इनमें अलग-अलग पार्टियों के नेता खूब बयानबाजी भी कर रहे हैं। इस दौरान, कई भड़काऊ और विवादित बयान भी सामने आए हैं। जिनपर चुनाव आयोग ने सख्त रुख अपनाते हुए एडवाइजरी जारी की है। इसमें आयोग ने कर्नाटक में प्रचार के गिरते स्तर को गंभीरता से लिया है। साथ ही उसने पार्टियों से संयम बरतने को कहा है। 

चुनाव आयोग ने जारी की एडवाइजरी

कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए चल रहे प्रचार अभियान को लेकर एडवाइजरी जारी की है। इसमें आयोग ने सभी स्टार प्रचारकों, मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय और राज्य के राजनीतिक दलों को सावधानी बरतने और संयम बरतने के लिए कहा है। साथ ही यह भी कहा है कि वे उच्च स्तरीय संवाद बनाएं। साथ ही  चुनाव आयुक्त ने राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी को सलाह का अनुपालन करने और मौजूदा नियामक और कानूनी ढांचे के अनुसार उचित और समय पर कार्रवाई शुरू करने का भी निर्देश दिया है। 

 

निर्वाचन आयोग ने अपने बयान में यह भी कहा है कि कई दलों ने इस संबंध में शिकायतें दर्ज कराई हैं। जिसमें इस तरह के उदाहरण सामने आए हैं। साथ ही इस बयाबनाजी ने मीडिया का नकारात्मक रूप से ध्यान भी आकर्षित किया है। ऐसे में स्टार प्रचारक का दर्जा रखने वाले व्यक्तियों द्वारा प्रचार के दौरान अनुचित शब्दावली और भाषा का इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए। उन्हें राज्य में चुनावी माहौल खराब करने से बचना चाहिए।  



#Eciरजनतक #दलसटर #परचरक #क #शबद #क #इसतमल #म #सयम #बरतन #क #सलह #नरवचन #आयग #न #कह #यह #बत #Election #Commission #India #Issues #Advisory #Falling #Level #Rhetoric #Karnataka #Assembly #Campaign