0

Eastern Ladakh Row:भारत-चीन के बीच 2019 के बाद पहली व्यक्तिगत Wmcc बैठक, एलएसी पर स्थिति की समीक्षा – India China Discuss Proposals For Disengagement In Remaining Areas In Open Constructive Manner

Share

‘भारत-चीन सीमा मामलों पर परामर्श और समन्वय के लिए कार्य तंत्र’ (डब्ल्यूएमसीसी) की 26वीं बैठक बुधवार को बीजिंग में आयोजित की गई। जुलाई 2019 के बाद दोनों देशों के बीच इसकी यह पहली व्यक्तिगत बैठक थी। बैठख में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व विदेश मंत्रालय के संयुक्त सचिव (पूर्वी एशिया) ने किया, जबकि चीनी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व चीनी विदेश मंत्रालय के सीमा और समुद्री मामलों के विभाग के महानिदेशक ने किया। 

 



दोनों पक्षों ने एलएसी पर स्थिति की समीक्षा की

बैठक में दोनों पक्षों ने भारत-चीन सीमा क्षेत्रों में पश्चिमी सेक्टर में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर स्थिति की समीक्षा की और शेष इलाकों से पीछे हटने के प्रस्तावों पर चर्चा की। पश्चिमी सेक्टर में एलएसी पर शांति बहाल करने और द्विपक्षीय संबंधों में सामान्य स्थिति बहाल करने के लिए स्थितियां बनाने के उद्देश्य से खुली और रचनात्मक तरीके से चर्चा की गई। 

 


वरिष्ठ कमांडरों की 18वें दौर की बैठक करने पर सहमति

मौजूदा द्विपक्षीय समझौतों और प्रोटोकॉल के अनुसार, दोनों पक्ष जल्द से जल्द वरिष्ठ कमांडरों की 18वें दौर की बैठक आयोजित करने पर सहमत हुए। वे अपने उद्देश्य को हासिल करने के लिए सैन्य और राजनयिक चैनलों के माध्यम से चर्चा जारी रखने पर भी सहमत हुए।

 


#Eastern #Ladakh #Rowभरतचन #क #बच #क #बद #पहल #वयकतगत #Wmcc #बठक #एलएस #पर #सथत #क #समकष #India #China #Discuss #Proposals #Disengagement #Remaining #Areas #Open #Constructive #Manner