0

Earthquake:जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में भूकंप के झटके, रिक्टर पैमाने पर 3.6 रही तीव्रता – Earthquake In Kishtwar District Of Jammu Kashmir, Magnitude 3.6 On Richter Scale

Share

भूकंप।

भूकंप।
– फोटो : अमर उजाला।

ख़बर सुनें

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में रविवार देर रात भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। इसकी रिक्टर स्केल पर तीव्रता 3.6 दर्ज की गई। इसका केंद्र जमीन से 10 किलोमीटर नीचे था। जिले के किसी भी हिस्से से जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है।

इससे पहले वीरवार की रात 7:55 बजे जम्मू-कश्मीर में भूकंप के झटके महसूस किए गए। इसकी रिक्टर स्केल पर तीव्रता 5.9 मापी गई। इसका केंद्र बिंदु हिंदू कुश रीजन (अफगानिस्तान) रहा। यह जमीन से 200 किलोमीटर नीचे था।

कुछ सेकेंड के लिए आए झटकों से कई इलाकों में लोग घरों से बाहर आ गए। दिल्ली,एनसीआर समेत देश के कई अन्य हिस्सों में भी यह झटके महसूस किए गए। 

प्रदेश में जम्मू, राजोरी, पुंछ, कठुआ, श्रीनगर आदि जिलों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। जम्मू-कश्मीर में भूकंप के लिहाज से कई क्षेत्र संवेदनशील हैं। इन इलाकों में नियमित रूप से झटके महसूस किए जाते रहे हैं। प्रदेश कई बार भूकंप के बड़े झटके भी झेल चुका है।

विस्तार

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में रविवार देर रात भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। इसकी रिक्टर स्केल पर तीव्रता 3.6 दर्ज की गई। इसका केंद्र जमीन से 10 किलोमीटर नीचे था। जिले के किसी भी हिस्से से जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है।

इससे पहले वीरवार की रात 7:55 बजे जम्मू-कश्मीर में भूकंप के झटके महसूस किए गए। इसकी रिक्टर स्केल पर तीव्रता 5.9 मापी गई। इसका केंद्र बिंदु हिंदू कुश रीजन (अफगानिस्तान) रहा। यह जमीन से 200 किलोमीटर नीचे था।

कुछ सेकेंड के लिए आए झटकों से कई इलाकों में लोग घरों से बाहर आ गए। दिल्ली,एनसीआर समेत देश के कई अन्य हिस्सों में भी यह झटके महसूस किए गए। 

प्रदेश में जम्मू, राजोरी, पुंछ, कठुआ, श्रीनगर आदि जिलों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। जम्मू-कश्मीर में भूकंप के लिहाज से कई क्षेत्र संवेदनशील हैं। इन इलाकों में नियमित रूप से झटके महसूस किए जाते रहे हैं। प्रदेश कई बार भूकंप के बड़े झटके भी झेल चुका है।


#Earthquakeजममकशमर #क #कशतवड #म #भकप #क #झटक #रकटर #पमन #पर #रह #तवरत #Earthquake #Kishtwar #District #Jammu #Kashmir #Magnitude #Richter #Scale