ऐप पर पढ़ें
DUSU Election 2023 : तीन साल बाद दिल्ली विश्वविद्यालय में हो रहे छात्र संघ चुनाव बैलट पेपर से होगा। डीयू के मुख्य चुनाव अधिकारी ने बताया कि इस बारे में एक नोटिफिकेशन जारी किया है। इसमें कहा गया है कि डूसू के चुनाव तो ईवीएम से होंगे, लेकिन कॉलेज पैनलों के चुनाव बैलट पेपर से होंगे। इसकी मतगणना कॉलेजों में होगी।
मुख्य चुनाव अधिकारी की ओर से जारी अधिसूचना में कहा गया है कि डूसू से संबद्ध सभी कॉलेजों, संस्थानों, विभागों के प्राचार्यों, निदेशकों और प्रमुखों को सूचित किया जाता है कि ईवीएम केवल डूसू-2023 चुनावों के लिए प्रदान किया जाएगा। कॉलेज के छात्रों का चुनाव कागजी बैलट पेपर से होगा, जिन्हें कॉलेज द्वारा खरीदकर, मुद्रित और प्रबंधित किया जाना है।
कॉलेजों के चुनाव बैलट पेपर से कराए जाने को लेकर वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ईवीएम की संख्या कम होने के कारण ऐसा निर्णय लिया गया है। इस बार चुनाव में 500 से 600 ईवीएम का प्रयोग होगा।
अधिकारियों ने कैंपस से पोस्टर उतरवाए : डीयू के नॉर्थ कैंपस में डीयू प्रशासन की कार्रवाई और सख्ती के बाद भी संभावित उम्मीदवार कैंपस में पोस्टर चिपका रहे हैं। सोमवार को डीयू की प्राक्टर और चुनाव समिति के अधिकारियों ने कैंपस में जाकर ग्वायर हॉल चौक समेत तमाम जगहों से पोस्टर हटावा दिए हैं। चुनाव समिति के एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि बार-बार निर्देश देने के बाद भी कुछ छात्र नेता ऐसा कर रहे हैं। इन पर कार्रवाई होगी।
मिरांडा हाउस में छात्र घुसे
चुनाव कैंपेन के दौरान शहीद भगत सिंह कॉलेज के बाद एक अन्य छात्र संगठन के सदस्य मिरांडा हाउस कॉलेज के गेट पर चढ़ते हुए देखे गए। बाद में गेट खोलकर ये लोग अंदर गए। हालांकि, यहां किसी तरह की अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। एसएफआई ने इसका विरोध किया।
छात्रों के बीच रहे हैं इसलिए जीतेंगे सभी सीटें : एबीवीपी
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने डीयू छात्र संघ चुनाव को लेकर सोमवार को डूसू ऑफिस में आयोजित प्रेसवार्ता में सभी सीटों पर जीत का दावा किया है। एबीवीपी के नेताओं और पूर्व डूसू पदाधिकारियों ने कहा कि हम छात्रों के बीच निरंतर रहे हैं और उनके मुद्दों के साथ रहे हैं, इसलिए हम चारों सीट पर जीत को लेकर आश्वस्त हैं। दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ (डूसू) के अध्यक्ष अक्षित दहिया ने कहा कि 2019 के डूसू चुनाव में हमने भूतपूर्व डूसू अध्यक्ष स्वर्गीय अरुण जेटली को समर्पित किया था और उन्हीं से प्रेरणा लेकर पूरे कार्यकाल में सकारात्मक एवं सुदृढ़ कार्य करने का संकल्प लिया था।
#DUSU #Election #Delhi #University #Student #Union #college #panels #election #held #ballot #paper #ABVP #NSUI