दिग्गज इनवेस्टर शंकर शर्मा के सपोर्ट वाली कंपनी द्रोणाचार्य एरियल इनोवेशंस, शेयर मार्केट में धमाल मचा रही है। द्रोणाचार्य एरियल इनोवेशंस (Droneacharya Aerial Innovations) के शेयर 23 दिसंबर 2022 को स्टॉक एक्सचेंज में लिस्ट हुए। कंपनी का आईपीओ 52-54 रुपये के प्राइस बैंड पर आया था। कंपनी के शेयर 54 रुपये पर इनवेस्टर्स को अलॉट हुए। द्रोणाचार्य एरियल इनोवेशंस के शेयर BSE SME एक्सचेंज पर 90 पर्सेंट से ज्यादा के प्रीमियम के साथ 102 रुपये पर लिस्ट हुए और कंपनी के शेयर अपर सर्किट के साथ 107.10 रुपये पर पहुंच गए।
पिछले 8 सेशंस से कंपनी के शेयर अपर सर्किट पर
द्रोणाचार्य एरियल इनोवेशंस के शेयर लिस्टिंग के बाद से लगातार अपर सर्किट पर हैं। कंपनी के शेयर 4 जनवरी 2023 को 5 पर्सेंट के अपर सर्किट के साथ 158.05 रुपये पर पहुंच गए। द्रोणाचार्य एरियल इनोवेशंस (Droneacharya Aerial Innovations) के शेयरों ने कंपनी के आईपीओ में पैसा लगाने वाले इनवेस्टर्स को 200 पर्सेंट से ज्यादा का रिटर्न दिया है। द्रोणाचार्य एरियल इनोवेशंस का आईपीओ 2022 के मल्टीबैगर IPO में से एक है। कंपनी के शेयरों में पिछले सभी 8 सेशंस में 5 पर्सेंट का अपर सर्किट लगा है।
यह भी पढ़ें- शेयर बाजार ने देखी साल की पहली बड़ी गिरावट, निवेशकों के 3 लाख करोड़ रुपये डूबे
1 लाख रुपये के बन गए 3 लाख रुपये से ज्यादा
द्रोणाचार्य एरियल इनोवेशंस के आईपीओ में एक लॉट में 2000 शेयर थे। यानी, इनवेस्टर्स को 1 लॉट के लिए 1.08 लाख रुपये लगाने पड़े। द्रोणाचार्य एरियल इनोवेशंस के शेयर 4 जनवरी 2023 को बीएसई में 158.05 रुपये के स्तर पर बंद हुए हैं। जिन इनवेस्टर्स को आईपीओ में कंपनी के शेयर मिले, उनका इनवेस्टमेंट 1.08 लाख रुपये रहा। लेकिन, आज की तारीख में यह पैसा बढ़कर 3.16 लाख रुपये हो गया है।
यह भी पढ़ें- स्वदेश वापसी की तैयारी में PhonePe, भारत में देना होगा 8200 करोड़ रुपये का टैक्स
आईपीओ आने से पहले ही शंकर शर्मा ने लगाया था कंपनी में पैसा
दिग्गज इनवेस्टर शंकर शर्मा ने द्रोणाचार्य एरियल इनोवेशंस में प्री-आईपीओ फेज में पैसा लगाया था। कंपनी का करीब 34 करोड़ रुपये का पब्लिश इश्यू 13 दिसंबर 2022 को ओपन हुआ था और यह 15 दिसंबर तक खुला रहा। द्रोणाचार्य एरियल इनोवेशंस के आईपीओ को तगड़ा रिस्पॉन्स मिला था। कंपनी के आईपीओ का रिटेल कोटा 330.82 गुना सब्सक्राइब हुआ था। वहीं, आईपीओ का नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स को कोटा 287.40 गुना सब्सक्राइब हुआ। कंपनी का आईपीओ टोटल 243.70 गुना सब्सक्राइब हुआ।
डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।
Image Source- Business Standard
#Droneacharya #Aerial #Innovations #Share #delivered #percent #return #Business #News #India