
दिल्ली में बारिश…
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
दिल्ली में एक बार फिर बारिश का सिलसिला शुरू हुआ है। देर रात नई दिल्ली के कई इलाकों में बारिश हुई। मौसम विभाग का कहना है कि अभी कुछ दिन मौसम खुशगवार बना रहेगा। रुक-रुक कर बारिश होची रहेगी। एनसीआर में भी बारिश का माहौल है।
#WATCH | Delhi weather change: Rain lashes parts of city, visuals from Sansad Marg pic.twitter.com/R20GUYp9dW
— ANI (@ANI) May 28, 2023
मई के महीने में जिस तरह से बारिश हुई है उससे अब तक सामान्य से दुगुनी से ज्यादा बारिश हो चुकी है। सामान्य तौर पर मई के महीने में 30.7 मिमी बारिश होती है लेकिन अब तक 77.7 मिमी बारिश हो चुकी है। जबकि अभी मई का महीना समाप्त होने में चार दिन बाकी है। विभाग ने अभी 30 मई तक हल्की बारिश होने की संभावना जताई है।
मौसम विभाग के उपमहानिदेशक डॉ. कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि मई के महीने में सामान्य 30.7 मिमी बारिश होती है लेकिन अब तक 77.7 मिमी बारिश दर्ज हो चुकी है। शनिवार को सुबह 8.30 बजे तक 15.7 मिमी बारिश दर्ज हुई जबकि शाम 5:30 बजे तक 1.8 मिमी बारिश दर्ज की गई। सर्वाधिक बारिश रिज इलाके में 33.2 मिमी व जाफरपुर में 31 मिमी, पीतमपुरा में 30 मिमी बारिश दर्ज की गई।
एक और पश्चिमी विक्षोभ की दस्तक
डॉ. श्रीवास्तव ने बताया कि एक और पश्चिमी विक्षोभ दस्तक दे रहा है। इसका असर 28 मई की रात से देखने को मिलेगा। 28 व 29 मई रात को हल्की बारिश होने की संभावना है। मौसम का ऐसा मिजाज 31 मई तक बना रहेगा। इस कारण से तापमान भी 35-36 डिग्री के आसपास ही रहेगा।
बारिश से प्रदूषण का स्तर नीचे आया
दिल्ली-एनसीआर में मौसम के करवट लेने के बाद प्रदूषण का स्तर नीचे आ गया है। बारिश के चलते कई इलाकों का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) मध्यम श्रेणी में पहुंच गया है। इससे दिल्ली-एनसीआर की हवा साफ हुई है।
#Delhi #Weather #दलल #म #फर #शर #हआ #बरश #क #सलसल #कछ #दन #खशगवर #रहग #मसम #Delhi #Weather #Change #Rain #Lashes #Parts #City #Visuals #Sansad #Marg