0

Delhi rain 2 may weather forecast rainfall alert for next 2 days rains mausam ka haal

Share

ऐप पर पढ़ें

Delhi Weather Updates: राजधानी दिल्ली में मंगलवार को दिन भर बादल छाए रहे। इसके चलते मौसम में नमी और ठंडक बनी रही। दिल्ली की मानक वेधशाला सफदरजंग में दिन का अधिकतम तापमान सामान्य से 11 डिग्री कम रिकार्ड किया गया। 

दिल्ली के ज्यादातर हिस्सों में मंगलवार की सुबह से ही घने बादल छाए रहे। बीच-बीच में बादल हल्के होने के साथ ही हल्की धूप निकली। लेकिन, थोड़ी ही देर में बादलों ने आसमान को ढंक लिया। इसके चलते दिन भर धूप नहीं निकली। सोमवार को हुई बारिश के चलते दिल्ली की हवा में अभी भी नमी बनी हुई है। इसके चलते अधिकतम तापमान सामान्य से नीचे बना रहा। दिल्ली की सफदरजंग वेधशाला में दिन का अधिकतम तापमान 28.3 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। जो कि सामान्य से 11 डिग्री कम है। जबकि, न्यूनतम तापमान 19.3 डिग्री सेल्सियस रहा जो कि सामान्य से पांच डिग्री कम है। यहां पर आर्द्रता का स्तर 94 से 69 फीसदी तक रहा। रिज क्षेत्र की सात और सुबह सबसे ज्यादा ठंडी रही। यहां का न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। 

लगातार तीसरे दिन सामान्य से दस डिग्री नीचे तापमानः

राजधानी दिल्ली में यह लगातार तीसरा दिन है जब अधिकतम तापमान सामान्य से दस डिग्री या उससे ज्यादा कम है। रविवार को दिल्ली का पारा सामान्य से दस डिग्री सेल्सियस कम रहा था। जबकि, सोमवार को दिल्ली का पारा सामान्य से तेरह डिग्री सेल्सियस कम रहा। मंगलवार को अधिकतम पारा सामान्य से दस डिग्री कम है।

अभी बना रहेगा बादल-बूंदाबांदी का मौसमः

मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले तीन-चार दिन के बीच बादल और बूंदाबांदी का मौसम बना रहेगा। बुधवार को अधिकतम तापमान 27 और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस  रहने का अनुमान है। जबकि, कहीं-कहीं हल्की बारिश भी हो सकती है। इस दौरान हवा की गति 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे तक की रहने की संभावना है।

#Delhi #rain #weather #forecast #rainfall #alert #days #rains #mausam #haal