0

Delhi NCR Weather Report: Delhi colder than Shimla Mussoorie Dalhousie Dehradun Nainital brakes on speed from earth to sky

Share

Weather Report : दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में ‘कोल्ड अटैक’ का सिलसिला लगातार जारी है। राजधानी दिल्ली के लोगों को शनिवार को भी लगातार तीसरे दिन कोहरे और शीतलहर के चलते भीषण ठंड का सामना करना पड़ा। मौसम विभाग (आईएमडी) के मुताबिक, शुक्रवार को दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के आयानगर में न्यूनतम तापमान गिरकर 1.8 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया था। इस सीजन में यह पहली बार है जब दिल्ली में किसी मौसम केंद्र में पारा दो डिग्री से नीचे गया हो। वहीं, सफदरजंग में न्यूनतम तापमान चार डिग्री सेल्सियस रहा।

दिल्ली में लोधी रोड, आयानगर और रिज मौसम केंद्र में न्यूनतम तापमान क्रमश: 3.8 डिग्री सेल्सियस, 1.8 डिग्री सेल्सियस और 3.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इससे पहले गुरुवार को दिल्ली में न्यूनतम तापमान तीन डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, जो पिछले दो साल में जनवरी में दर्ज सबसे कम तापमान था। इससे दिल्ली में कई हिल स्टेशन के मुकाबले अधिक ठंड रही।

डलहौजी, देहरादून और नैनीताल से ज्यादा सर्द रही दिल्ली

दिल्ली के प्रमुख मौसम केंद्र सफदरजंग वेधशाला में शुक्रवार को न्यूनतम तापमान चार डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो डलहौजी (8.7 डिग्री से.), धर्मशाला (5.4 डिग्री से.), शिमला (6.2 डिग्री से.), देहरादून (4.4 डिग्री से.), मसूरी (6.4 डिग्री से.) और नैनीताल (6.5 डिग्री से.) से भी कम है।

हालांकि, दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत को रविवार से शीतलहर और कंपकंपाती ठंड से राहत मिलने के आसार हैं। मौसम विभाग का अनुमान है कि शनिवार को न्यूनतम तापमान पांच डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 18 डिग्री सेल्सियस रहेगा। इसके बाद तापमान में चार से पांच डिग्री तक का इजाफा हो सकता है। 11 जनवरी तक न्यूनतम तापमान नौ डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है।

कोहरे से रेल और विमान सेवाएं प्रभावित

दिल्ली-एनसीआर सहित उत्तर-पश्चिम भारत और देश के मध्य तथा पूर्वी हिस्सों में कोहरे की घनी चादर छाई रही, जिससे सड़क, रेल और विमान सेवाओं पर भी पड़ रहा है। शुक्रवार को 50 से ज्यादा रेलगाड़ियां देरी से दिल्ली के विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर पहुंचीं, जबकि एक दर्जन से ज्यादा रेलगाड़ियां दिल्ली से देरी से रवाना हुईं। अमृतसर से बिलासपुर के बीच चलने वाली छतीसगढ़ एक्सप्रेस लगभग 10 घंटे की देरी से निजामुद्दीन स्टेशन पर पहुंची। अधिकारियों ने बताया कि खराब मौसम के कारण इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर करीब 30 उड़ानों और कम से कम 26 ट्रेनों को दिल्ली पहुंचने में देरी हुई। इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास पालम वेधशाला में सुबह साढ़े पांच बजे विजिबिलिटी 200 मीटर दर्ज की गई।

मौसम कार्यालय के मुताबिक, शून्य से 50 मीटर तक दृश्यता ‘बहुत घने कोहरे’, 51 मीटर से 200 मीटर तक ‘घने कोहरे’, 201 मीटर से 500 मीटर तक ‘मध्यम कोहरे’ और 501 मीटर से 1000 मीटर तक दृश्यता ‘हल्के कोहरे’ की श्रेणी में आती है।

आईएमडी के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, हालिया पश्चिमी विक्षोभ के कारण सर्दी से कुछ राहत मिलेगी। पश्चिमी विक्षोभ उत्तर-पश्चिम भारत को शुक्रवार से प्रभावित कर सकता है।

आईएमडी के मुताबिक, मैदानी इलाकों में शीतलहर की घोषणा तब की जाती है, जब न्यूनतम तापमान लुढ़ककर चार डिग्री सेल्सियस पर पहुंच जाए या फिर 10 डिग्री सेल्सियस या उससे नीचे और सामान्य से 4.5 डिग्री कम हो जाए। वहीं, न्यूनतम तापमान के घटकर दो डिग्री सेल्सियस हो जाने या सामान्य से 6.4 डिग्री सेल्सियस से कम रहने पर ‘भीषण’ शीतलहर की घोषणा की जाती है।

इसी तरह, एक ठंडा दिन तब होता है, जब न्यूनतम तापमान सामान्य से 10 डिग्री सेल्सियस से कम या इसके बराबर होता है और अधिकतम तापमान सामान्य से कम से कम 4.5 डिग्री सेल्सियस कम होता है। एक अत्यधिक ठंडा दिन तब होता है, जब अधिकतम तापमान सामान्य से 6.5 डिग्री सेल्सियस या उससे अधिक कम होता है। 

#Delhi #NCR #Weather #Report #Delhi #colder #Shimla #Mussoorie #Dalhousie #Dehradun #Nainital #brakes #speed #earth #sky