
AAP से वसूली
– फोटो : Amar Ujala
विस्तार
दिल्ली के उप-राज्यपाल वीके सक्सेना और सत्ताधारी आम आदमी पार्टी के बीच घमासान जारी है। अब दिल्ली सरकार के ही सूचना एवं प्रचार निदेशालय (डीआईपी) ने आम आदमी पार्टी को 164 करोड़ रुपये की वसूली का नोटिस जारी किया है। इस राशि का भुगतान 10 दिन के अंदर करने के लिए कहा गया है। इस नोटिस पर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा है कि भाजपा अफसरों का दुरुपयोग कर रही है।
आखिर आप से 164 करोड़ रुपये की वसूली का मामला क्या है? क्या इस तरह का नोटिस पहले भी जारी हो चुका है? पहले के नोटिस में क्या था? वसूली के पीछे का कारण क्या है? वसूली की नोटिस पर भाजपा का क्या कहना है? आम आदमी पार्टी ने क्या प्रतिक्रिया दी? आइये जानते हैं…
#Delhiफर #आमनसमन #Aap #और #कजरवल #क #परट #स #करड #क #वसल #क #नटस #क #कय #ह #पर #कहन #Delhi #Aap #Faceoff #Story #Recovery #Notice #Aap