0

Daler Mehndi:‘बेकसूर साबित होने में लगे 18 साल..’, जेल से छूटने के बाद खुद पर लगे आरोपों पर बोले दलेर मेहंदी – Daler Mehandi Opens Up On His Controversy On Human Trafficking Said It Took 18 Years To Prove Innocent

Share

दलेर मेहंदी

दलेर मेहंदी
– फोटो : सोशल मीडिया

ख़बर सुनें

अपने गानों से लोगों का मनोरंजन करने वाले दलेर मेहंदी एक कंट्रोवर्सियल सिंगर के रूप में भी जाने जाते हैं। दलेर मेहंदी का विवादों से गहरा नाता रहा है, कभी उनपर कबूतरबाजी तो कभी गैर कानूनी रूप से फार्म हाउस बनाने का आरोप लग चुका है। सिंगर को जेल की हवा भी खानी पड़ी और ऐसे में अब कुछ समय पहले जेल से छूटने के बाद दलेर मेहंदी ने पहली बार इन विवादों पर अपनी चुप्पी तोड़ी है।
 
हाल ही में एक कार्यक्रम के दौरान दलेर मेहंदी ने इस पर बात करते हुए कहा, मैं अपने परिवार की वजह से ही इससे उबर पाया हूं। मैं परिवार के लिए दोबारा गिरकर खड़ा हुआ हूं। जब मेरा पहला गाना बोला ता रा रा जब हिट हुआ था, तो मेरा मां ने कहा था कि यह रब की मर्जी है। रब की मर्जी की वजह से तुम लोगों के बीच फेमस हो रहे हो। ठीक ऐसा ही मैंने जब अपने करियर में डाउन फॉल देखा तो मेरे मन से आवाज आई कि ये भी रब की ही मर्जी है।
Hrithik Roshan: जब 30 हजार लड़कियों का दिल तोड़ सुजैन पर लट्टू हुए थे ऋतिक, जानिए 23 साल पुरानी दिलचस्प कहानी
 
इसके आगे उन्होंने कहा, जब रब ऊंचाई दिखा रहा है, तो नीचे भी वो ही गिराएगा। लेकिन अगर आपने कुछ नहीं किया है, तो इन सब चीजों से आप निकल ही जाते हो। हालांकि इस केस से निकलने में मुझे 18 साल लग गए। अब मैं बाहर आ गया हूं और दोबारा से अपनी जिंदगी जी रहा हूं। मैं खुशकिस्मत हूं कि मुझे इंडस्ट्री का साथ मिला। हां, ये बात अलग है कि किसी ने भी खुलकर सपोर्ट नहीं किया, अगर को करते तो बात का बतंगड़ बन जाता।
Box Office Report: अवतार 2 की बॉक्स ऑफिस पर मजबूत पकड़ बरकरार, मंडे टेस्ट में ऐसा रहा दृश्यम 2 और वेड हाल
 
खुद पर आरोप लगाने वालों को लेकर दलेर मेहंदी ने कहा, जिन लोगों ने मुझ पर आरोप लगाया और करोड़ों रुपये लेना वाला कहा, आज उन सबके मुंह बंद हो गए हैं। कोर्ट की तरह से उन्हें फटकार लगी है कि किसी बेकसूर को कैसे 18 साल तक टॉर्चर कर सकते हो। जो होना था हो गया और अब मैं एक नई शुरुआत के लिए तैयार हूं। फैंस को भी कई नई सौगात मिलने वाली हैं।
Urfi Javed: कपड़े नहीं इस बार अपने ट्वीट को लेकर सुर्खियों में छाईं उर्फी, भाजपा नेता को बताया अपनी ‘सासू’!

विस्तार

अपने गानों से लोगों का मनोरंजन करने वाले दलेर मेहंदी एक कंट्रोवर्सियल सिंगर के रूप में भी जाने जाते हैं। दलेर मेहंदी का विवादों से गहरा नाता रहा है, कभी उनपर कबूतरबाजी तो कभी गैर कानूनी रूप से फार्म हाउस बनाने का आरोप लग चुका है। सिंगर को जेल की हवा भी खानी पड़ी और ऐसे में अब कुछ समय पहले जेल से छूटने के बाद दलेर मेहंदी ने पहली बार इन विवादों पर अपनी चुप्पी तोड़ी है।

 

हाल ही में एक कार्यक्रम के दौरान दलेर मेहंदी ने इस पर बात करते हुए कहा, मैं अपने परिवार की वजह से ही इससे उबर पाया हूं। मैं परिवार के लिए दोबारा गिरकर खड़ा हुआ हूं। जब मेरा पहला गाना बोला ता रा रा जब हिट हुआ था, तो मेरा मां ने कहा था कि यह रब की मर्जी है। रब की मर्जी की वजह से तुम लोगों के बीच फेमस हो रहे हो। ठीक ऐसा ही मैंने जब अपने करियर में डाउन फॉल देखा तो मेरे मन से आवाज आई कि ये भी रब की ही मर्जी है।

Hrithik Roshan: जब 30 हजार लड़कियों का दिल तोड़ सुजैन पर लट्टू हुए थे ऋतिक, जानिए 23 साल पुरानी दिलचस्प कहानी

 

इसके आगे उन्होंने कहा, जब रब ऊंचाई दिखा रहा है, तो नीचे भी वो ही गिराएगा। लेकिन अगर आपने कुछ नहीं किया है, तो इन सब चीजों से आप निकल ही जाते हो। हालांकि इस केस से निकलने में मुझे 18 साल लग गए। अब मैं बाहर आ गया हूं और दोबारा से अपनी जिंदगी जी रहा हूं। मैं खुशकिस्मत हूं कि मुझे इंडस्ट्री का साथ मिला। हां, ये बात अलग है कि किसी ने भी खुलकर सपोर्ट नहीं किया, अगर को करते तो बात का बतंगड़ बन जाता।

Box Office Report: अवतार 2 की बॉक्स ऑफिस पर मजबूत पकड़ बरकरार, मंडे टेस्ट में ऐसा रहा दृश्यम 2 और वेड हाल

 

खुद पर आरोप लगाने वालों को लेकर दलेर मेहंदी ने कहा, जिन लोगों ने मुझ पर आरोप लगाया और करोड़ों रुपये लेना वाला कहा, आज उन सबके मुंह बंद हो गए हैं। कोर्ट की तरह से उन्हें फटकार लगी है कि किसी बेकसूर को कैसे 18 साल तक टॉर्चर कर सकते हो। जो होना था हो गया और अब मैं एक नई शुरुआत के लिए तैयार हूं। फैंस को भी कई नई सौगात मिलने वाली हैं।

Urfi Javed: कपड़े नहीं इस बार अपने ट्वीट को लेकर सुर्खियों में छाईं उर्फी, भाजपा नेता को बताया अपनी ‘सासू’!


#Daler #Mehndiबकसर #सबत #हन #म #लग #सल. #जल #स #छटन #क #बद #खद #पर #लग #आरप #पर #बल #दलर #महद #Daler #Mehandi #Opens #Controversy #Human #Trafficking #Years #Prove #Innocent