0

Covid-19:विदेशों से आए यात्रियों में मिले 11 तरह के ओमिक्रॉन सब वैरिएंट, 19,227 की जांच में 124 पॉजिटिव – Covid In India : 124 International Travellers Tested Positive

Share

ओमिक्रॉन के नए वैरिएंट्स ने बढ़ाई चिंता

ओमिक्रॉन के नए वैरिएंट्स ने बढ़ाई चिंता
– फोटो : Pixabay

ख़बर सुनें

देश में कोरोना की नई लहर की आशंका के बीच विदेश से आए यात्रियों में कोविड-19 के ओमिक्रॉन वैरिएंट के 11 सब वैरिएंट मिले हैं। 24 दिसंबर से 3 जनवरी के बीच 19,227 अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के सैंपलों की जांच की गई। इनमें से 124 कोविड पॉजिटिव मिले। 
विदेशों से भारत आने वाले यात्रियों के सैंपल इंटरनेशनल एयरपोर्ट्स और बंदरगाहों पर लिए गए थे। जांच में कोरोना संक्रमित मिले 124 यात्रियों को आइसोलेट किया गया है। सरकारी सूत्रों ने बताया कि 124 पॉजिटिव संक्रमितों में से 40 की जीनोम सीक्वेंसिंग के नतीजे आ गए हैं। इनमें ओमिक्रॉन के XBB.1 सब स्ट्रेन के सर्वाधिक 14 सैंपल मिले। वहीं, एक में बीएफ.7.4.1 मिले। 
 

गुरुवार को देश में कोविड संक्रमण में मामूली बढ़ोतरी हुई। पिछले 24 घंटे में 188 नए केस मिले, जबकि बुधवार को 174 नए केस मिले थे। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा गुरुवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार नए केस मिलाकर देश में अब तक कुल 4,46,79,319 संक्रमित हो गए हैं। वहीं, सक्रिय कोविड केस की संख्या घटकर 2554 रह गई है। जबकि अब तक 5,30,710 की मौत हो चुकी है। 

विस्तार

देश में कोरोना की नई लहर की आशंका के बीच विदेश से आए यात्रियों में कोविड-19 के ओमिक्रॉन वैरिएंट के 11 सब वैरिएंट मिले हैं। 24 दिसंबर से 3 जनवरी के बीच 19,227 अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के सैंपलों की जांच की गई। इनमें से 124 कोविड पॉजिटिव मिले। 

विदेशों से भारत आने वाले यात्रियों के सैंपल इंटरनेशनल एयरपोर्ट्स और बंदरगाहों पर लिए गए थे। जांच में कोरोना संक्रमित मिले 124 यात्रियों को आइसोलेट किया गया है। सरकारी सूत्रों ने बताया कि 124 पॉजिटिव संक्रमितों में से 40 की जीनोम सीक्वेंसिंग के नतीजे आ गए हैं। इनमें ओमिक्रॉन के XBB.1 सब स्ट्रेन के सर्वाधिक 14 सैंपल मिले। वहीं, एक में बीएफ.7.4.1 मिले। 

 

गुरुवार को देश में कोविड संक्रमण में मामूली बढ़ोतरी हुई। पिछले 24 घंटे में 188 नए केस मिले, जबकि बुधवार को 174 नए केस मिले थे। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा गुरुवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार नए केस मिलाकर देश में अब तक कुल 4,46,79,319 संक्रमित हो गए हैं। वहीं, सक्रिय कोविड केस की संख्या घटकर 2554 रह गई है। जबकि अब तक 5,30,710 की मौत हो चुकी है। 


#Covid19वदश #स #आए #यतरय #म #मल #तरह #क #ओमकरन #सब #वरएट #क #जच #म #पजटव #Covid #India #International #Travellers #Tested #Positive