
सांकेतिक तस्वीर।
– फोटो : सोशल मीडिया
ख़बर सुनें
विस्तार
कोरोना वायरस महामारी की नई लहर की आशंका के बीच भारतीय सार्स-कोव-2 जीनोमिक्स कंसोर्टियम (INSACOG) ने सोमवार को बुलेटि जारी किया, जिसमें कहा गया है कि भारत में कोविड-19 का ओमिक्रॉन वैरिएंट और इसका उप-स्वरूप ‘XBB’ अभी भी मौजूद है। बुलेटिन के मुताबिक, कोरोना वायरस के BA.2.75 और BA.2.10 वैरिएंट भी मौजूद हैं, लेकिन इनका प्रभाव काफी कम है।
INSACOG के मुताबिक, खासकर उत्तर-पूर्व भारत में बी.ए.2.75 का उप-स्वरूप सक्रिय है। हालांकि, अभी तक इसकी गंभीरता या अस्पताल में भर्ती होने में कोई वृद्धि नहीं देखी गई है। बुलेटिन में कहा गया है कि ओमिक्रॉन और इसके उप-स्वरूप भारत में प्रभावी रूप से सक्रिय हैं। XBB पूरे भारत में फैला सबसे सक्रिय उप-स्वरूप है।
इससे पहले, पांच दिसंबर 2022 को जारी बुलेटिन में INSACOG ने कहा था कि देश में संक्रमण दर प्रतिदिन 500 से नीचे है। रिपोर्ट में कहा गया था कि भारत के उत्तरी भाग में XBB वैरिएंट सक्रिय है, जबकि पूर्वी भाग में BA.2.75 उप-स्वरूप मौजूद है। BA.2.10 और ओमिक्रॉन के अन्य उप-स्वरूप की संक्रमण दर पिछले सप्ताह कम थी।
#Covid19भरत #म #ओमकरन #क #xbb #वरएट #सबस #जयद #सकरय #कवड #पर #Insacog #न #जर #कय #बलटन #Omicron #Xbb #Prevalent #Variant #Circulating #India #Insacog