0

Congress:एस जयशंकर के बयान पर भड़की कांग्रेस, प्रवक्ता बोलीं- वे सबसे असफल विदेश मंत्री – Congress Attack On Foreign Minister Said S Jaishankar Most Unsuccessful After His Remark On China 1962 War

Share

विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर

विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर
– फोटो : Twitter/ Senator Penny Wong

विस्तार

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने एक हालिया इंटरव्यू में कांग्रेस शासन की आलोचना की थी। अब एस जयशंकर पर कांग्रेस ने पलटवार किया है। कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर विदेश मंत्री एस जयशंकर पर तीखा हमला बोला। श्रीनेत ने कहा कि जयशंकर सबसे असफल विदेश मंत्री हैं। बता दें कि जयशंकर ने न्यूज एजेंसी एएनआई के साथ बातचीत में कहा था कि 1962 में कांग्रेस शासनकाल के दौरान ही  चीन ने भारतीय जमीन पर कब्जा किया था और कांग्रेस के नेता ही मोदी सरकार पर सीमा सुरक्षा को लेकर गंभीर ना रहने का आरोप लगा रहे हैं। 

कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि विदेश मंत्री ने एक इंटरव्यू में कहा कि हम एक छोटी अर्थव्यवस्था हैं और चीन एक बड़ी अर्थव्यवस्था है। हम उनसे लड़ाई मोल नहीं ले सकते…उनके कहने का मतलब क्या है? यह किसी भी विदेश मंत्री का चीन पर सबसे विवादित बयान है। विदेश मंत्री का यह बयान देश के सैनिकों का हौसला तोड़ने वाला बयान है। पूर्व कांग्रेस नेता संजय झा ने भी विदेश मंत्री के बयान पर तंज कसा और कहा कि विदेश मंत्री, जितना बोलते हैं, वह विदेश मंत्री कम  आरएसएस के प्रचारक ज्यादा लगते हैं। 

बता दें कि इंटरव्यू के दौरान एस जयशंकर ने कांग्रेस द्वारा सरकार की चीन नीति पर सवाल उठाने पर कहा कि वह चीन में सबसे लंबे समय तक राजदूत रहे और लंबे समय से सीमा विवाद को डील कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर राहुल गांधी को चीन मुद्दे पर ज्यादा समझ है तो वह उनकी बात सुनने के लिए तैयार हैं। जयशंकर ने कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाए कि जब उनके पिता रक्षा उत्पादन विभाग के सचिव थे तो इंदिरा गांधी की सरकार में उन्हें पद से हटा दिया गया था। साथ ही जयशंकर ने राजीव गांधी की सरकार में उनके पिता के जूनियर को पहले प्रमोट करने का आरोप लगाया था। 




#Congressएस #जयशकर #क #बयन #पर #भडक #कगरस #परवकत #बल #व #सबस #असफल #वदश #मतर #Congress #Attack #Foreign #Minister #Jaishankar #Unsuccessful #Remark #China #War