0

Concor Privatisation Govt to invite EoIs for Concor privatisation this month share down – Business News India

Share

ऐप पर पढ़ें

Concor Privatisation: सरकार इस महीने कंटेनर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (Concor) के प्राइवेटाइजेशन के लिए रुचि पत्र (EoI) या शुरुआती बोलियां आमंत्रित करेगी। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने कहा कि कॉनकॉर के लिए बोली दस्तावेज लगभग तैयार है और इसके लिए ‘वैकल्पिक तंत्र’ या मंत्रिमंडल के प्रमुख मंत्रियों के समूह से मंजूरी ली जानी है। बता दें कि कंपनी के शेयर आज 723.90 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं। 

इसी महीने से प्रोसेस शुरू

अधिकारी ने पीटीआई-भाषा से कहा, ”हम कॉनकॉर के लिए ईओआई आमंत्रित करने को प्रारंभिक सूचना ज्ञापन जल्द से जल्द जारी करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं।” मंत्रिमंडल ने नवंबर, 2019 में कॉनकॉर में सरकार की 54.80 प्रतिशत हिस्सेदारी में से 30.8 प्रतिशत हिस्सेदारी की रणनीतिक बिक्री को मंजूरी दी थी। इसके साथ ही प्रबंधन नियंत्रण भी हिस्सेदारी हासिल करने वाली कंपनी को दिया जाएगा। इस बिक्री के बाद सरकार बिना किसी वीटो पावर के 24 प्रतिशत हिस्सेदारी अपने पास रखेगी।

बिकने से पहले निवेशकों की किस्मत बदल रही ये कंगाल कंपनी, लगातार 8 दिन से अपर सर्किट में शेयर

हालांकि, निवेशक रेल भूमि पट्टा नीति और लाइसेंस शुल्क पर स्पष्टता का इंतजार कर रहे थे, जिसके चलते बिक्री योजना अधर में लटकी हुई थी। इसके बाद केंद्रीय मंत्रिमंडल ने सितंबर में एक संशोधित नीति को मंजूरी दी, जिसमें भूमि के बाजार मूल्य के 1.5 प्रतिशत प्रतिवर्ष की दर से 35 साल के लिए रेलवे की जमीन को कार्गो से संबंधित गतिविधियों के लिए पट्टे पर देने का प्रावधान है। कॉनकॉर की रणनीतिक बिक्री अगले वित्त वर्ष तक चलेगी, जब संभावित निवेशक अपनी वित्तीय बोलियां सौंपेंगे।

कंपनी के शेयरों का हाल

Concor के शेयरों का मैक्सिमम रिटर्न 4,881.06% का है। 6 जुलाई 2001 को यह शेयर 14.52 रुपये पर था। अब इस शेयर की कीमत 722.40 रुपये हो गई है। वहीं, इस साल YTD में यह शेयर लगभग 3% गिरा है। पिछले पांच कारोबारी दिन में कंपनी के शेयरों में 3% की ही गिरावट है।  

#Concor #Privatisation #Govt #invite #EoIs #Concor #privatisation #month #share #Business #News #India