0

CM Yogi s big attack ON SANATAN When Babur and Aurangzeb could not destroy Sanatan what will the parasites of power do – सत्ता के परजीवी क्या मिटाएंगे सनातन, सीएम योगी बोले

Share

ऐप पर पढ़ें

तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि की सनातन धर्म को लेकर की गई विवादस्पद टिप्पणी को लेकर एनडीए और इंडिया गठबंधन के बीच रार छिड़ा हुआ है। एक दूसरे पर वार पलटवार हो रहे हैं। इस बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा हमला किया है। सीएम योगी ने कहा कि जो सनातन रावण और कंस नहीं मिटा पाए। औरंगजेब और बाबर भी नहीं मिटा पाए उस सनातन को सत्ता परजीवी क्या मिटाएंगे। कहा कि सनातन धर्म सत्य और सात्वत है। सीएम योगी लखनऊ पुलिस लाइन में आयोजित श्रीकृष्ण जन्माष्टमी उत्सव में शिरकत करने पहुंचे थे। 

सीएम योगी ने बिना किसी का नाम लिए ही उदयनिधि के साथ इंडिया गठबंधन के नेताओं पर हमले किए। सीएम योगी ने कहा कि आज का समय जब पूरा देश एक सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ने का काम कर रहा है। अपनी विरासत का सम्मान करते हुए नई ऊर्जा के साथ आगे बढ़ रहा है तो बहुत से लोगों को यह अच्छा नहीं लगता है। वैश्विक मंच पर भारत जिस नए अवतार में जाना जा रहा है, कुछ लोगों को यह अच्छा नहीं लग रहा है।

कहा कि भारत की उपलब्धियों को कमजोर करने के लिए भारत, भारतीयता और भारत की सनातन परंपरा पर ऊंगली उठाने का प्रयास हो रहा है। विरासत को अपमानित करने का प्रयास किया जा रहा है। यह लोग भूल गए कि जो सनातन रावण के अंहकार और कंस के हुंकार से नहीं मिटा था। जो सनातन औरंगजेब और बाबर के अत्याचार से नहीं मिटा था, वह सनातन इन तुच्छ सत्ता परजीवी क्या मिटाएंगे। इन्हें खुद अपने कृत्य पर लज्जित होना चाहिए। मानवता का धर्म सनातन धर्म है, उस पर ऊंगली उठाने का मतलब मानवता को संकट में डालने का कुंठित प्रयास है।

सीएम योगी ने कहा कि दुनिया में संकट आता है तो सनातन धर्म ही पलक पावड़े बिछाकर लोगों की सुरक्षा और संरक्षण का काम करता है। सनातन धर्मावलंबी कभी नहीं कहता है कि हम विशिष्ट हैं या हमीं सबकुछ हैं। अलग अलग लोग इसे अलग अलग रास्ते से देखते हैं। इसके बाद भी जिन लोगों को यह समझ नहीं आता है। अपनी मूर्खतावश वह सूर्य की ओर थूकने की कोशिश करेगा तो थूक उसी पर गिरेगा। उसको और उसकी आने वाली पीढ़ी को लज्जित होना पड़ेगा। हमें भारत की परंपरा पर गौरव की अनुभूति करनी चाहिए। दुनिया को मानवीय कल्याण के मार्ग पर चलने वाली सनातनी परंपरा पर गर्व करना चाहिए। यह राष्ट्रीयता का प्रतीक है। भारत को नई प्रेरणा देने का माध्यम है। 

सीएम योगी ने कहा कि जब भी देश में अन्याय और अत्याचार हुआ, हमारे महापुरुषों ने विशेष प्रकाशपुंज के रूप में समाज का मार्ग दशर्न किया। जब शांति काल हो तो सामान्य नागरिकों को कर्म की प्रेरणा देने वाला उपदेश दिया। सीएम योगी ने कहा कि जब समाज संकट में हो दु्ष्ट प्रवृत्ति के लोग शांति में खलल का प्रयास कर रहे हों तो इश्वरीय अवतारों ने कहीं कोर कसर नहीं छोड़ी। शांति का समय हो या संकट का समय, कोई भी प्रकार की स्थिति पैदा हुई तो भगवान श्रीकृष्ण का चरित्र हमें नई प्रेरणा से आगे बढ़ाने का कार्य करता है। 

#Yogi #big #attack #SANATAN #Babur #Aurangzeb #destroy #Sanatan #parasites #power #सतत #क #परजव #कय #मटएग #सनतन #सएम #यग #बल