0

cabinet minister premchand agarwal beat up youth video viral

Share

कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का बाइक सवार युवक के साथ नेशनल हाईवे पर कोयलघाटी के पास विवाद हो गया था। कहासुनी के बाद सरेआम अग्रवाल और उसके स्टाफ ने युवक की जमकर पिटाई कर दी गई। घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। दिल्ली-हरिद्वार हाईवे पर ऋषिकेश के पास जाम में फंसे कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का बाइक सवार युवक के साथ विवाद हो गया।

कहासुनी में सरेआम युवक की जमकर पिटाई कर दी गई। झगड़े में मंत्री का कुर्ता भी फट गया। सुरक्षाकर्मियों ने भी युवक और उसके साथी को जमकर पीटा। तो दूसरी ओर, मंत्री अग्रवाल का कहना है कि उन पर हमला किया गया था।  कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल मंगलवार सुबह श्रीभरत मंदिर इंटर कॉलेज में आयोजित एक कार्यक्रम में पहुंचे थे।

दोपहर के वक्त कार्यक्रम से लौटते हुए उनका काफिला कोयलघाटी के पास जाम में फंस गया। बगल में ही बाइक सवार आवास विकास निवासी सुरेंद्र सिंह नेगी ने इस पर मंत्री से सवाल किया, तो वह सरकारी वाहन से नीचे उतरे। आरोप है कि सुरेंद्र ने सरकारी वाहन पर पत्थर मारा, जिसके बाद शुरुआत में गाली-गलौच हुई। इसके बाद मंत्री ने सुरेंद्र के थप्पड़ रसीद कर दिया।

यह भी पढ़ें:कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल पर युवक ने किया हमला, हाथापाई कर कपड़े भी फाड़े

विवाद बढ़ते ही मंत्री के साथ उनके सुरक्षाकर्मियों ने भी सुरेंद्र और उसके साथी धर्मवीर को लात-घूंसों से पीट दिया। झगड़े के बाद मंत्री के सुरक्षाकर्मियों ने सुरेंद्र और धर्मवीर को पुलिस के हवाले कर दिया। मारपीट की इस घटना का अज्ञात शख्स ने वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है।

एसपी ग्रामीण कमलेश उपाध्याय ने बताया कि मामले में मंत्री की शिकायत पर पुलिस कार्रवाई कर रही है। फिलहाल सुरेंद्र और उसके साथी को पुलिस सुरक्षा में रखा गया है। कहा कि मामले की पूरी निष्पक्ष जांच की जाएगी। 

यह हमला मुझ पर नहीं सिस्टम पर हुआ है। राज्य में ऐसी घटना कभी नहीं हुई, जिसमें एक मंत्री के साथ यह हुआ हो। शिवाजीनगर के इस शख्स की कई दफा पिटाई हो चुकी है और पुलिस भी उसे पकड़ चुकी है। सुरेंद्र ने गाली-गलौच का प्रयास किया। कार का शीशा खोला, तो उसने फिर गाली-गलौच की। सुरक्षाकर्मी ने समझाने के बावजूद मेरे कुर्ते पर हाथ डालकर उसे फाड़ दिया। इस बीच नगदी और अन्य सामान कुर्ते से गायब हो गया। सुरक्षाकर्मी की भी वर्दी फाड़ी। साथी ने भी बदतमीजी की। इतने सब के बाद भी सुरेंद्र फिर पत्थर लेने के लिए भागा। रुकने के दौरान उसने हमला कर दिया।

प्रेमचंद अग्रवाल, कैबिनेट मंत्री

 

कैबिनेट मंत्री अग्रवाल के वायरल वीडियो से भाजपा असहज

कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो ने भारतीय जनता पार्टी को एक बार फिर असहज कर दिया है। यह पहला मौका नहीं है जब पार्टी को उनकी वजह से असहज होना पड़ा है। पहले भी विधानसभा भर्ती को लेकर कैबिनेट मंत्री का एक बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था।

उस बयान की वजह से पार्टी को सोशल मीडिया पर खासी किरकिरी का सामना करना पड़ा। उसके बाद ही मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने विधानसभा भर्ती की जांच के लिए विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिखा था। अब एक बार फिर वायरल वीडियो की वजह से पार्टी बचाव की मुद्रा में आ गई है। हालांकि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट का कहना है कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो अधूरा है।

उन्होंने कहा कि कैबिनेट मंत्री पर सार्वजनिक रूप से हमला किया गया है। जिस व्यक्ति ने सार्वजनिक रूप से कैबिनेट मंत्री पर हमला किया है उसकी जांच की जानी चाहिए। इस तरह का व्यवहार किसी भी रूप में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। उन्होंने कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल पर हुए हमले की निंदा की। कहा कि जिस तरह से विवाद ने तूल पकड़ा और नौबत हाथापाई तक पहुंची वह दुखद है।

#cabinet #minister #premchand #agarwal #beat #youth #video #viral