0

Boycott Anupamaa Trending on Twitter Users Saying Anupamaa is an insult to indian culture – ट्विटर पर ट्रेंड हुआ बायकॉट अनुपमा, लोग बोले

Share

ऐप पर पढ़ें

टीआरपी की लिस्ट में नंबर वन पर जगह बनाने वाले शो ‘अनुपमा’ को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है। यूजर्स ट्विटर पर ‘अनुपमा’ को बायकॉट करने की मांग कर रहे हैं। दरअसल, समर और डिंपल की शादी के दौरान अनुज और अनुपमा के बीच हाई वोल्टेज ड्रामा दिखाने के चक्कर में मेकर्स में बहुत बड़ी चूक हो गई है। मेकर्स ने सीरियल में ऐसी-ऐसी चीजे दिखा दी हैं जिनकी वजह से दर्शक भड़क गए हैं।

यूजर्स ने मेकर्स पर लगाए ये आरोप

यूजर्स का कहना है कि मेकर्स ट्विस्ट और ड्रामे के नाम पर भारतीय संस्कृति का मजाक उड़ा रहे हैं। एक यूजर ने लंबा-चौड़ा पोस्ट शेयर कर अपनी नाराजगी जताई है। यूजर ने लिखा, “अनुपमा शो भारत, भारत की संस्कृति और हिंदू धर्म का अपमान कर रहा है। शो में दिखाया जा रहा है कि अनुपमा (जो किसी और की पत्नी है) अपने एक्स-हस्बैंड वनराज (जो अब किसी और का पति है) के साथ बैठकर पूजा करती है। वहीं वनराज की पत्नी काव्या देखती रहती है। इतना ही नहीं, समर और डिंपी से दूर-दूर तक ताल्लुक नहीं रखने वाली औरत माया पूजा में अनुज (अनुपमा का पति) के साथ बैठती है और घर के बड़े इस पूरे ड्रामे को देखते रहते हैं।” 

यूजर्स ने लगाई मेकर्स की क्लास

अन्य यूजर ने लिखा, “एक्स हस्बैंड और वाइफ साथ में पूजा कर रहे हैं…कहां होता है ये सब दिखाना मुझे भी। उनके मौजूदा मां-बाप (वनराज-काव्या) साथ में पूजा नहीं कर सकते? रीति रिवाज की धज्जियां उड़ा दी है।” बता दें, इन दोनों यूजर्स के अलावा अन्य इनकी पोस्ट को रीशेयर कर #BoycottAnupamaa ट्वीट कर रहे हैं। वहीं कुछ यूजर्स समर और डिंपी के शादी के फंक्शन की तस्वीर शेयर कर सीरियल को बायकॉट करने की मांग कर रहे हैं।

अनुपमा से माफी मांगेगा अनुज

सामने आए प्रोमो के मुताबिक, आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनुज, अनुपमा से बात करने के लिए उसे सबसे दूर मंदिर ले जाएगा। वह मंदिर पहुंचकर अनुपमा के पैरों में गिर जाएगा। इतना ही नहीं, वह अनुपमा से माफी भी मांगेगा। वहीं अनुपमा नाराजगी जताएगी। वह कहेगी कि उसके प्यार पर सिर्फ उसका हक था लेकिन, उसने ये हक माया को दे दिया।

#Boycott #Anupamaa #Trending #Twitter #Users #Anupamaa #insult #indian #culture #टवटर #पर #टरड #हआ #बयकट #अनपम #लग #बल