0

Box Office Report:शनिवार को तू झूठी मैं मक्कार की कमाई में दोगुना इजाफा, रानी की फिल्म ने भी पकड़ी रफ्तार – Saturday Box Office Report: Tu Jhoothi Main Makkaar Mrs Chatterjee Vs Norway Zwigato Collection In Weekend

Share

सिनेमाघरों में इस वक्त दर्शकों के पास फिल्म देखने के ठीक-ठाक विकल्प मौजूद हैं। एक तरफ रणबीर कपूर की ‘तू झूठी मैं मक्कार’ दर्शकों को लुभाने में कामयाब साबित हो रही है। वहीं, शुक्रवार को दो अन्य फिल्में भी रिलीज हुईं। इनमें एक रानी मुखर्जी की ‘मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे’ है और दूसरी कॉमेडियन कपिल शर्मा की ‘ज्विगाटो’ है। रणबीर और श्रद्धा कपूर की फिल्म को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। वहीं, रानी मुखर्जी की फिल्म की भी तारीफ हो रही है। तो चलिए बिना देर किए जानते हैं कि शनिवार को किस फिल्म ने कैसा प्रदर्शन किया… 



तू झूठी मैं मक्कार

रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की फिल्म ने उम्मीद के मुताबिक 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा सफलतापूर्वक पार कर लिया है। 8 मार्च 2023 को रिलीज हुई इस फिल्म ने शानदार ओपनिंग के साथ यह स्पष्ट कर दिया था कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करेगी। लव रंजन के निर्देशन में बनी इस फिल्म की कमाई में शनिवार को दोगुना इजाफा हुआ है। शुक्रवार (10वें दिन) को जहां फिल्म ने 3.7 करोड़ रुपये कमाए थे वहीं 11वें दिन (दूसरे शनिवार) इस फिल्म ने सात करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। इसी के साथ फिल्म का कुल कलेक्शन 103.21 करोड़ रुपये हो गया है।


मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे

रानी मुखर्जी की ‘मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे’ सच्ची घटना पर आधारित है। इस फिल्म के जरिए रानी मुखर्जी ने लंबे वक्त के बाद कमबैक किया है और अपने शानदार अभिनय से एक बार फिर उन्होंने दर्शकों का दिल जीत लिया है। फिल्म को क्रिटिक्स की जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है। हालांकि, पहले दिन यह फिल्म उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाई थी। ओपनिंग डे पर फिल्म ने 1.27 करोड़ रुपये का कारोबार किया। लेकिन, दूसरे दिन इसके कलेक्शन में इजाफा हुआ है। रानी मुखर्जी की फिल्म ने दूसरे दिन  2.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। इसी के साथ फिल्म का टोटल कलेक्शन  3.77  करोड़ रुपये हो गया है।

Zwigato: ज्विगाटो के मेकर्स ने डिलीवरी राइडर्स के लिए रखी विशेष स्क्रीनिंग, कपिल ने सुने संघर्ष के किस्से


ज्विगाटो

कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो के प्रति दर्शकों की दीवानगी देखते बनती है। मगर, बड़े पर्दे पर वह वैसा जादू कर पाने में नाकामयाब होते दिख रहे हैं। शुक्रवार को रिलीज हुई कपिल की फिल्म ज्विगाटो को दर्शक नहीं मिल रहे हैं। फिल्म की दो दिनों की कमाई निराशाजनक है। कपिल की फिल्म की ओपनिंग ही खराब रही। पहले दिन 42 लाख रुपये से खाता खोलने वाली ज्विगाटो ने दूसरे दिन 65 लाख रुपये कमाए हैं। फिल्म का कुल कलेक्शन  1.07 करोड़ रुपये हो गया है। 

Tanushree Dutta: सक्सेस की बुलंदियों पर थे तनुश्री दत्ता के सितारे, इस एक गलती से खत्म हुआ करियर!



#Box #Office #Reportशनवर #क #त #झठ #म #मककर #क #कमई #म #दगन #इजफ #रन #क #फलम #न #भ #पकड #रफतर #Saturday #Box #Office #Report #Jhoothi #Main #Makkaar #Chatterjee #Norway #Zwigato #Collection #Weekend