0

Box Office Collection 2023:आयुष्मान की ‘ड्रीम गर्ल 2’ की टॉप 10 में एंट्री, विक्की कौशल की फिल्म से निकली आगे – Box Office Collection 2023 Hindi Movies Pathaan Gadar 2 The Kerala Story Dream Girl 2 Zhkzbk

Share

लगातार फ्लॉप फिल्मों से जूझते रहे अभिनेता आयुष्मान खुराना की हालिया रिलीज फिल्म घरेलू बॉक्स ऑफिस पर सौ करोड़ रुपये की नेट कमाई का जादुई आंकड़ा छूने से भले अभी काफी दूर हो, लेकिन इस साल की 10 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्मों की सूची में इसकी एंट्री हो गई है। ये फिल्म इस लिस्ट की नौवीं पायदान पर है और अब इसके ठीक ऊपर सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ है। साल 2023 में सबसे ज्यादा कमाई करने का रिकॉर्ड शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ के नाम है।



इस साल 25 जनवरी को रिलीज हुई शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ हिंदी सिनेमा की अब तक सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है। इस फिल्म ने हिंदी, तमिल और तेलुगु संस्करणों को मिलाकर करीब 543 करोड़ रुपये की कमाई की थी। इसके हिंदी संस्करण का नेट घरेलू कलेक्शन करीब 524 करोड़ रुपये है। इस फिल्म की कमाई का रिकॉर्ड सनी देओल की फिल्म ‘गदर 2’ तोड़ सकती है बशर्ते इसे फिल्म ‘पठान’ की ही तरह कम से कम 100 दिनों तक सिनेमाघरों में टिके रहने का मौका मिल सके। ‘गदर 2’ की कमाई सोमवार की रात तक के आंकड़ों के मुताबिक करीब 504 करोड़ रुपये हो चुकी है।

Lalit Modi: सुष्मिता से ब्रेकअप के बाद ललित मोदी को मिला नया हमसफर!, सुपरमॉडल संग वायरल हुई तस्वीर



साल 2023 की अब तक की चौथी और पांचवीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्में रहीं, ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ और ‘तू झूठी मैं मक्कार’। निर्देशक करण जौहर की रणवीर सिंह अभिनीत फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ ने हालांकि बॉक्स ऑफिस पर 150 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाई करने का मील का पत्थर पार कर लिया लेकिन इस आंकड़े तक पहुंचने में लगे दिनों ने इस कमाई का आकर्षण फीका कर दिया। निर्देशक लव रंजन की रणबीर कपूर अभिनीत फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ को लोगों ने ज्यादा पसंद किया और कमाई के मामले में ये रणवीर सिंह की फिल्म के ठीक पीछे पांचवें नंबर पर रही।

Shiv Shakti: शक्ति के पुनर्जन्म से तारकासुर की हवा खराब, पार्वती और गंगा के चरित्र में दिखेंगी ये अभिनेत्रियां


इस साल घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अब तक सबसे ज्यादा कमाई करने वाली 10 फिल्में इस प्रकार हैं:

 

फिल्म कमाई करोड़ रुपये में
पठान  543.05
गदर 2 *  503.67
द केरल स्टोरी  242.20
रॉकी और रानी की प्रेम कहानी  150.75
तू झूठी मैं मक्कार 149.05
ओएमजी 2  141.82
आदिपुरुष  135.04
किसी का भाई किसी की जान   110.53
ड्रीम गर्ल 2*  88.91
जरा हटके जरा बचके 88.00

*सिनेमाघरों में प्रदर्शन जारी


#Box #Office #Collection #2023आयषमन #क #डरम #गरल #क #टप #म #एटर #वकक #कशल #क #फलम #स #नकल #आग #Box #Office #Collection #Hindi #Movies #Pathaan #Gadar #Kerala #Story #Dream #Girl #Zhkzbk