
विमान
– फोटो : सोशल मीडिया
ख़बर सुनें
विस्तार
मॉस्को से गोवा जा रहे चार्टर्ड विमान में बम होने की सूचना के बाद हड़कंप मच गया। दरअसल, गोवा एटीसी के पास एक मेल आया, जिसमें विमान में बम होने की सूचना दी गई। इसके बाद तत्काल फ्लाइट की जामनगर में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। सभी यात्रियों को सुरक्षित विमान से बाहर निकाल लिया गया है। विमान की गंभीरता के साथ जांच की जा रही है।
जामनगर हवाईअड्डे पर बम निरोधक दस्ते ने मोर्चा संभाल लिया है। विमान आइसोलेशन बे में है और आगे की जांच चल रही है। जामनगर हवाईअड्डे के निदेशक ने बताया कि मॉस्को-गोवा चार्टर्ड फ्लाइट में सवार सभी 244 यात्रियों को रात करीब 9.49 बजे हवाई अड्डे पर सुरक्षित रूप से उतार लिया गया।
Gujarat | Outside visuals from Jamnagar Aiport where Moscow-Goa chartered flight was diverted after Goa ATC received a bomb threat.
Aircraft is under isolation bay & further investigation is underway. pic.twitter.com/rjge2VLnxe
— ANI (@ANI) January 9, 2023
#Bomb #Threatमसक #स #गव #आ #रह #एक #चरटरड #फलइट #म #बम #क #खबर #जमनगर #कय #गय #डयवरट #जच #जर #Moscowbound #Chartered #Flight #Goa #Diverted #Jamnagar #Gujarat #Goa #Atc #Received #Bomb #Threat #Updates