0

Bollywood Biopics 2023:बॉलीवुड में तैयार हो रहे बायोपिक के 10 और बुलबुले, इसी महीने शुरू होगा असली इम्तिहान – 10 Bollywood Biopics 2023 Emergency gandhi Godse Ek Yudh main Atal Hoon maidaan sam Bahadur capsule Gill

Share

दुनिया भर में बायोपिक सिनेमा के घटते कारोबार के बीच हमने बीते हफ्ते अपने पाठकों को हिंदी सिनेमा में बनने वाली बायोपिक से दूर होते दर्शकों की जानकारी दी। बायोपिक फिल्मों का कारोबार भले लगातार कम होता जा रहा हो लेकिन हिंदी सिनेमा के तमाम दिग्गज निर्माताओं को अब भी इसमें खूब मुनाफा दिख रहा है। इनमें से कुछ फिल्में अगले लोकसभा चुनाव के पहले के माहौल का फायदा उठाने के लिए भी बनाई जा रही हैं। चलिए आज आपको बताते हैं इन 10 बायोपिक फिल्मों के बारे में जिनकी रिलीज इस साल प्रस्तावित है।

गांधी गोडसे- एक युद्ध (26 जनवरी 2023)

हिंदी सिनेमा जगत के जाने माने निर्माता निर्देशक राजकुमार संतोषी पूरे नौ साल बाद फिल्म ‘गांधी गोडसे -एक युद्ध’ से बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। यह फिल्म महात्मा गांधी और नाथूराम गोडसे की विचारधाराओं के टकराव पर आधारित है। इस फिल्म में महात्मा गांधी का किरदार गुजराती फिल्मों के निर्देशक और अभिनेता दीपक अंतानी निभा रहे हैं, तो नाथूराम गोडसे की भूमिका मराठी अभिनेता चिन्मय मांडलेकर निभा रहें हैं। यह फिल्म रिपब्लिक डे पर यानी 26 जनवरी को रिलीज हो रही है।

मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे (3 मार्च 2023)

‘मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे’ एक मां की सच्ची कहानी से प्रेरित है। इस मां ने अपने बच्चों को वापस पाने के लिए अपने साहस और इच्छाशक्ति से पूरे देश को हिला कर रख दिया था। इस फिल्म में रानी मुखर्जी एक मां की मुख्य भूमिका में हैं, जो अपने बच्चों को वापस पाने के लिए लड़ती है। फिल्म नॉर्वेजियन फोस्टर केयर सिस्टम की परतें उधेड़ती है और अपने बच्चों की कस्टडी वापस पाने के लिए एक अप्रवासी भारतीय मां की लड़ाई पर आधारित है। आशिमा छिब्बर निर्देशित ये फिल्म 3 मार्च 2023 को रिलीज होगी।

मैदान (12 मई 2023)

फुटबॉल कोच सैयद अब्दुल रहीम की बायोपिक ‘मैदान’ में अजय देवगन लीड रोल निभा रहे हैं। 1950 से 60 के दशक तक भारतीय फुटबॉल कोच और भारतीय राष्ट्रीय टीम के प्रबंधक रहे रहीम की ये कहानी बहुत ही रोचक बताई जाती है। फिल्म की शूटिंग अऱसा पहले पूरी हो चुकी है। ये फिल्म पहले 2022 में रिलीज होने वाली थी फिर इसकी तारीख खिसककर इस साल फरवरी में हुई और अब इसकी रिलीज डेट को बढ़ाकर 12 मई 2023 कर दिया गया है इस फिल्म का निर्देशन अमित रवींद्र नाथ शर्मा ने किया है। 

स्वातंत्र्यवीर सावरकर (26 मई 2023)

स्वतंत्रता सेनानी विनायक दामोदर सावरकर की बायोपिक ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ के नाम से बन रही है। इस फिल्म में रणदीप हुड्डा स्वतंत्रता सेनानी विनायक दामोदर सावरकर की भूमिका निभा हैं। फिल्म का निर्देशन पहले महेश मांजरेकर करने वाले थे, लेकिन अब इस फिल्म का निर्देशन खुद रणदीप हुड्डा कर रहे हैं। यह फिल्म 26 मई 2023 को रिलीज होगी। इस फिल्म में रणदीप हुड्डा के अलावा अमित सियाल और अंकिता लोखंडे की मुख्य भूमिकाएं हैं। 


#Bollywood #Biopics #2023बलवड #म #तयर #ह #रह #बयपक #क #और #बलबल #इस #महन #शर #हग #असल #इमतहन #Bollywood #Biopics #Emergencygandhi #Godse #Yudhmain #Atal #Hoonmaidaansam #Bahadurcapsule #Gill