0

Bollywood:बॉलीवुड की ये फिल्में बढ़ा देंगी मकर संक्रांति के त्योहार का मजा, पतंगबाजी के सीन भी आएंगे नजर – Bollywood Movies Which Shows Kite-flying Scenes From Kai Po Che To Raees

Share

मकर संक्रांति पर पतंग उड़ाने की परंपरा बहुत ही पुरानी रही है। पुराने जमाने से ही लोग इस त्योहार पर पतंग उड़ाते आ रहे हैं। फिल्मों को समाज का आइना कहा जाता है। बॉलीवुड में ऐसी कई फिल्में हैं, जिनमें मकर संक्रांति का त्योहार या फिर पतंग उड़ाने के सीन बहुत ही खूबसूरती से फिल्माए गए हैं। ऐसा माना जाता है कि अगर किसी फिल्म को हिट लिस्ट में शामिल करना है तो उसमें मकर संक्रांति को फिल्माया जाना चाहिए, जिससे भारतीय संस्कृति इससे खुद को जुड़ा हुआ महसूस करे। चलिए आपको बताते हैं बॉलीवुड फिल्मों के वे सीन, जिनमें पतंगबाजी दिखाई गई।

काई पो चे

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म ‘काई पो चे’ 2013 में रिलीज हुई थी। सुशांत ने इस फिल्म से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था। इस फिल्म के कुछ ऐसे सीन हैं, जिसे गुजरात के उत्तरायन फेस्टिवल में फिल्माया गया। इस फिल्म में मांझा नाम का एक गाना भी है, जो काफी लोकप्रिय भी हुआ था। इस फिल्म में पतंगबाजी के कई सीन नजर आए थे। 

पतंग

यह फिल्म साल 2011 में रिलीज हुई थी। यह प्रशांत भार्गव की पहली फीचर फिल्म है। फिल्म काफी हल्की फुल्की और दिलचस्प है। इसे गुजरात के अहमदाबाद में होने वाले सालाना पतंगबाजी त्योहार के आसपास बनाया गया। इस फिल्म में काफी सारे ऐसे सीन हैं, जिनमें रंग-बिरंगी पतंगों को दिखाया गया। दर्शकों ने इस फिल्म को खूब पसंद भी किया था।

गबरू गैंग

‘गबरू गैंग’ फिल्म पतंग उड़ाने पर बनी पहली फीचर फिल्म है। इस फिल्म की कहानी पतंगबाजी प्रतियोगिता से जुड़ी हुई है। इस फिल्म में जबरदस्त ड्रामा, थ्रिल और एंटरटेनमेंट देखने के मिलता है। इस फिल्म का प्रॉडक्शन अशोक गोयनका और आरती पुरी ने किया था। फैंस ने इस फिल्म को खूब प्यार दिया। 

रईस

शाहरुख खान की फिल्म ‘रईस’ में गुजरात का सांस्कृतिक पहलू अधिक दिखाई देता है। अभिनेता ने फिल्म में एक डॉन की भूमिका निभाई, लेकिन वह अपने तरीके से समाज की सेवा करने में भी विश्वास करते थे। उड़ी उड़ी गाना चार्टबस्टर बन गया था और हर साल इसे बजाया भी जाता है। इस गाने में शाहरुख खान पतंगबाजी करते नजर आए थे।


#Bollywoodबलवड #क #य #फलम #बढ़ #दग #मकर #सकरत #क #तयहर #क #मज #पतगबज #क #सन #भ #आएग #नजर #Bollywood #Movies #Shows #Kiteflying #Scenes #Kai #Che #Raees