0

Biplab Deb:त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री बिप्लब देब के घर पर हमला, आगजनी और तोड़फोड़ – Former Chief Minister Of Tripura Biplab Deb Ancestral House Attacked And Set On Fire

Share

बिप्लब देब के वाहन में तोड़फोड़

बिप्लब देब के वाहन में तोड़फोड़
– फोटो : Amar Ujala

ख़बर सुनें

त्रिपुर के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद बिप्लब देब  के पैतृक घर उदयपुर के जामजूरी में भीड़ ने हमला कर दिया। हमलावरों ने उनके घर में आग लगा दी है। इसके अलावा वाहन में तोड़फोड़ की गई। 

जानकारी मिलने पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। जानकारी के मुताबिक, बिप्लब के पिता की बुधवार को पुण्यतथि है। पुण्यतिथि से एक दिन पहले पूर्व सीएम के पैतृक घर पर हमले को सीपीएम की साजिश बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि काकराबन के विधायक रतन चक्रवर्ती ने मंगलवार को हमला करने वालों के साथ बैठक की थी। 
 

विस्तार

त्रिपुर के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद बिप्लब देब  के पैतृक घर उदयपुर के जामजूरी में भीड़ ने हमला कर दिया। हमलावरों ने उनके घर में आग लगा दी है। इसके अलावा वाहन में तोड़फोड़ की गई। 

जानकारी मिलने पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। जानकारी के मुताबिक, बिप्लब के पिता की बुधवार को पुण्यतथि है। पुण्यतिथि से एक दिन पहले पूर्व सीएम के पैतृक घर पर हमले को सीपीएम की साजिश बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि काकराबन के विधायक रतन चक्रवर्ती ने मंगलवार को हमला करने वालों के साथ बैठक की थी। 

 


#Biplab #Debतरपर #क #परव #मखयमतर #बपलब #दब #क #घर #पर #हमल #आगजन #और #तडफड #Chief #Minister #Tripura #Biplab #Deb #Ancestral #House #Attacked #Set #Fire