0

Bihar Weather Update Today IMD Mausam forecast Heavy rain alert in this districts

Share

ऐप पर पढ़ें

Bihar Weather Today: बिहार में मॉनसून भले ही अपने पूरे जोर में नहीं है लेकिन राज्य में बारिश की गतिविधियां बनी हुई हैं। हालांकि, बादलों की आवाजाही और नमी के प्रवाह की वजह से उमस की स्थिति भी रह रही है। मौसम विभाग ने शुक्रवार को बिहार के 19 जिलों में आंशिक से मध्यम बारिश के आसार जताए हैं। इस दौरान चार जिलों में भारी बारिश का अलर्ट भी जारी किया गया है। उत्तर-पश्चिम और दक्षिण-पश्चिम बिहार में बूंदाबांदी हो सकती है। राजधानी पटना में बादलों की आवाजाही रहेगी, लेकिन उमस से लोग परेशान हो सकते हैं।

मौसम विभाग ने शुक्रवार को रोहतास, कैमूर, बांका और गया जिले में कहीं-कहीं पर भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की है। इसके अलावा उत्तर, दक्षिण-पश्चिमी एवं दक्षिण-मध्य बिहार में शुक्रवार को वज्रपात का भी अलर्ट जारी किया गया है। राजधानी पटना में भी हल्की बारिश हो सकती है। गुरुवार की शाम पटना में अचानक घने बादल छाए। हालांकि छिटपुट बारिश के बाद बाद वैशाली की ओर बढ़ गए। 

बिहार में अब भी 27 फीसदी की कमी

राज्य में 27 प्रतिशत बारिश की कमी अब भी बरकरार है। राज्य में 7 सितंबर गुरुवार तक आंकड़ों के हिसाब से 828.7 मिलीमीटर बरसात होनी चाहिए थी, लेकिन इसके मुकाबले 603.5 मिलीमीटर बारिश ही हुई। 

गुरुवार को सुपौल के निर्मली में सर्वाधिक 53 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। इसके अलावा मधेपुरा में 40.6 मिमी, नालंदा के गिरियक में 35.4, भागलपुर के कहलगांव में 30.4, गोपालगंज के बरौली में 30.2, नालंदा के इस्लामपुर में 29.8, भभुआ के अधवारा में 28.4, रोहतास के नौहट्टा में 26.2, कटिहार के अमदाबाद में 24.8, औरंगाबाद के नवीनगर में 24.4, नौगछिया में 22.8, बक्सर के नवानगर में 22.6, बीहपुर में 21.4, कुशेश्वर स्थान में 21.2 मिमी बारिश हुई।

#Bihar #Weather #Update #Today #IMD #Mausam #forecast #Heavy #rain #alert #districts