0

Bihar News :मुख्यमंत्री के आवास से दो किलोमीटर दूर यह क्या मिला; ऐसी भीड़ कि सीएम नीतीश कुमार भी चौंक जाएंगे – Bihar Police Recovered A Container With Banned Liquor Just Two Km Radius Of Cm Nitish Kumar House In Patna

Share

Bihar Police recovered a container with banned liquor just two km radius of CM Nitish Kumar house in Patna

शराब लदे कंटेनर का फोटो खींचते लोग
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


गर्दनीबाग थाने के पास सोमवार की शाम जबरदस्त मजमा लग गया। भारी भीड़। जिसे देखो, मोबाइल से एक कंटेनर की तस्वीर ले रहा है। कुछ लोग कौतूहल में रुक रहे थे, लेकिन ज्यादातर लोग सोशल मीडिया के जरिए सरकार पर चोट करने के लिए वीडियो बना रहे थे। कंटेनर में क्या है? इसका जवाब मिलने के बाद और भी लोग रुक रहे थे, क्योंकि राजधानी पटना में मुख्यमंत्री आवास से महज दो किलोमीटर और विधानसभा से करीब 300 मीटर के दायरे में इस तरह शराब का जखीरा कभी नहीं पकड़ा गया था। लोगों ने सोशल मीडिया पर डालना शुरू किया कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की शराबबंदी को पूरी दुनिया से लोग स्टडी करने आ रहे हैं, लेकिन धंधेबाज हैं कि सरकार का मजाक बनाते रहते हैं।

 

#Bihar #News #मखयमतर #क #आवस #स #द #कलमटर #दर #यह #कय #मल #ऐस #भड #क #सएम #नतश #कमर #भ #चक #जएग #Bihar #Police #Recovered #Container #Banned #Liquor #Radius #Nitish #Kumar #House #Patna