
नीतीश कैबिनेट की बैठक।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक बुलाई गई है। सितंबर माह की यह पहली कैबिनेट की बैठक है। कैबिनेट में 32 मुख्य एजेंडों पर मुहर लगी है। गया में लगने वाले विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेला को देखते हुए सीएम नीतीश कुमार ने बड़ा तोहफा दिया है। गया जी धाम में धर्मशाला के निर्माण के लिए 120 करोड़ 15 लाख 85 हज़ार रुपए की स्वीकृति दी गई है। गयाजी धाम को आदर्श धार्मिक एवं पर्यटन स्थल बनाने हेतु पर्यटन विभाग ने निम्नलिखित योजनाएं बनायी है…
- इस योजना के अन्तर्गत यहां जी प्लस 4 भवन का निर्माण किया जायेगा। इसमें बेड-1080, डोरमेंटरी 212 एवं दो बेडरूम की संख्या 48 रहेगी। भवन में लिफ्ट-4 और सीढ़ी- 8 बनाए जाएंगे।
- इस भवन में 38 बस पार्किंग के साथ 303 कार पार्किंग का निर्माण किया जाएगा ताकि पर्यटकों को पार्किंग में कहीं कोई परेशानी नहीं हो। इसके साथ ही ड्राइवर रेस्ट रूम बनाया गया है ताकि चालकों को असुविधा नहीं हो।
- इस भवन में किचेन-2 के साथ डायनिंग हॉल, जेनरल स्टोर, सुधा स्टोर, आईसक्रीम पार्लर इत्यादि सुविधाएं सम्मिलित की गई है।
- यहां सोलर पावर जेनरेशन सिस्टम भी लगाया गया है ताकि बिजली की व्यवस्था बेहतर हो।
- योजना के तहत पूरे परिसर में बाउंड्री वॉल का निर्माण किया जाना है।
- इस पूरी योजना का कार्यान्वयन बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लि॰ द्वारा किया जायेगा।
सीतामढ़ी में पुनौराधाम मंदिर के लिए राशि
साथ ही सीतामढ़ी में पुनौराधाम मंदिर के विकास के लिए कैबिनेट ने 72 करोड़ 47 लाख की राशि को मंजूरी दे दी है। साथ ही सीएम ने जल्द से जल्द पुनौराधाम मंदिर को विकास कार्य शुरू करने के निर्देश दिया है। अयोध्या के श्रीराम मंदिर की तर्ज पर यह जानकी मंदिर बनाने की तैयारी के बीच राज्य सरकार ने पुराने मंदिर के विकास के लिए इतनी बड़ी रकम स्वीकृत की है।
मेडिकल कॉलेज के लिए इतनी राशि की मंजूरी
नीतीश कुमार की अध्यक्षता में कैबिनेट ने बिहार कारा सेवा के तत्कालीन उपमहानिरीक्षक शिवेन्द्र प्रियदर्शी को सेवा से बर्खास्त किया गया है। कैबिनेट ने इस एजेंडे पर मुहर लगा दी है। इसके अलावा मुंगेर मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल के लिए जमीन लेने के लिए 1 अरब 51 करोड़ 13 लाख की राशि की मंजूरी दे दी है। वहीं सारण स्थित छपरा मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल में उपकरण खरीदने के लिए 73 करोड़ 2 लाख 44 हजार की राशि को भी स्वीकृति दे दी है।
छात्र-छात्राओं को आवासन की अवधि में भोजन (जलपान सहित) की व्यवस्था
अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग के अन्तर्गत संचालित सभी आवासीय विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को आवासन की अवधि में भोजन (जलपान सहित) की व्यवस्था, पोशाक की आपूर्ति, विद्यालय परिसर की साफ-सफाई तथा वस्त्रों की धुलाई की सेवा का कार्य संशोधित दर पर बिहार वित्त नियमावली, 2005 के नियम 131 ज्ञ (ड़) के अलोक में बिहार ग्रामीण जीविकोपार्जन प्रोत्साहन समिति (जीविका) द्वारा संपोषित सामुदायिक संगठन के माध्यम से किये जाने एवं व्यय की स्वीकृति दी गई। इसके अलावा, नगर विकास एवं आवास विभाग के अन्तर्गत शहरी गरीबों के लिए सामाजिक जागरूकता, संस्थागत विकास एवं जीविकोपार्जन योजनाओं का क्रियान्वयन सभी नगर निकायों में जीविका के माध्यम से कराने की स्वीकृति दी गई।
स्वास्थ्य विभाग की स्वीकृति
स्वास्थ्य विभाग के अन्तर्गत मुंगेर जिलान्तर्गत चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल के निर्माण हेतु अंचल-जमालपुर, मौजा-संदलपुर, थाना-179 अन्तर्गत रकबा 14.7681 एकड़ रैयती भूमि को बिहार रैयती भूमि सतत लीज नीति के तहत प्राप्त करने हेतु अनुमानित मूल्य 1,51,13,09,700/- रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई। स्वास्थ्य विभाग के ही तहत राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल, छपरा (सारण) में 500 बेड के अस्पताल के लिए मेडिकल उपकरण आदि की आपूर्ति हेतु बिहार चिकित्सा सेवाए एवं आधारभूत संरचना निगम लिमिटेड पटना से प्राप्त उपकरणों की सूची एवं इस पर व्यय होने वाले राशि की विवरणी के आधार पर वित्तीय वर्ष 2023-24 में कुल 73,02,44,000/- रुपये की लागत पर स्कीम (योजना) की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई। गोपालगंज जिला में राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय के निर्माण हेतु बिहार चिकित्सा सेवाएँ एवं आधारभूत संरचना निगम लिमिटेड पटना से तकनीकी अनुमोदन प्राप्त मॉडल प्राक्कलन के आधार पर 2,99,78,00,000/- रुपये की लागत पर वित्तीय वर्ष 2023-24 में योजना की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई।
धर्म से जुड़े संस्थाओं के लिए स्वीकृति
अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के अन्तर्गत बिहार राज्य वक्फ विकास योजनान्तर्गत इमामबांदी बेगम वक्फ इस्टेट पंजीयन सं.-01/पटना, गुलजारबाग, पटना अवस्थित परिसर में वक्फ भूमि पर बहुउद्देशीय भवन निर्माणकार्य हेतु कार्यकारी एजेन्सी बिहार राज्य भवन निगम लिमिटेड पटना द्वारा केन्द्रीय लोक निर्माण विभाग के कुर्सी क्षेत्रफल दर 2021 पर संशोधित तकनीकी अनुमोदित प्राक्कलन की राशि 3954.13 लाख रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई। पर्यटन विभाग के अन्तर्गत सीतामढ़ी जिलान्तर्गत पुनौराधाम मंदिर के विकास हेतु प्राक्कलित राशि 72,47,00,000/- रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई। पर्यटन विभाग के ही तहत गया जिलान्तर्गत गयाजी धाम में धर्मशाला के निर्माण हेतु प्राक्कलित राशि 1,20,15,85,000/- रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई।
#Bihar #Cabinet #सएम #नतश #कमर #क #अधयकषत #म #कबनट #क #बठक #इन #परमख #एजड #पर #लग #महर #Bihar #Cabinet #Cabinet #Meeting #Chaired #Nitish #Kumar #Today #Approval #Agendas