0

biggest discount on smart tv under 10000 rupees in flipkart sale here is the deal – Tech news hindi

Share

ऐप पर पढ़ें

लोकप्रिय शॉपिंग प्लेटफॉर्म Flipkart पर 15 जनवरी से Big Saving Days सेल शुरू होने वाली है, जो 20 जनवरी तक चलेगी। अच्छी बात यह है कि कुछ प्रोडक्ट्स के लिए सेल प्राइस अभी से लाइव हो गया है और जबरदस्त छूट का फायदा ग्राहकों को मिल रहा है। ऐसे ही एक ऑफर में आप करीब 33,000 रुपये कीमत वाला टीवी 7,000 रुपये से कम में खरीद सकते हैं। 

बड़े स्क्रीन साइज वाला स्मार्ट टीवी खरीदने के लिए वैसे तो ग्राहकों को कम से कम 10,000 रुपये खर्च करने पड़ते हैं लेकिन फ्लिपकार्ट के खास ऑफर के साथ बजट स्मार्टफोन से भी कम कीमत में स्मार्ट टीवी खरीदा जा सकता है। यह ऑफर Dyanora HD Ready LED (DY-LD24H0S) Smart TV पर दिया गया है, जो Android TV ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आता है। 

सारे OnePlus स्मार्ट टीवी हो गए सस्ते, कीमत केवल 12,999 रुपये से शुरू

बंपर डिस्काउंट पर खरीदें Dyanora स्मार्ट टीवी

Dyanora के 24 इंच स्क्रीन साइज वाले स्मार्ट टीवी की भारतीय मार्केट में कीमत 32,999 रुपये रखी गई है। फ्लिपकार्ट पर यह स्मार्ट टीवी पूरे 78 पर्सेंट डिस्काउंट के बाद 6,999 रुपये में लिस्टेड है। अगर आप फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक कार्ड की मदद से भुगतान करते हैं तो 5 पर्सेंट का कैशबैक मिल सकता है। इसके अलावा प्लेटफॉर्म जनवरी/फरवरी, 2023 में खरीददारी के लिए ग्राहकों को सरप्राइज कैशबैक कूपन मिलेंगे।

ऐसे हैं Dyanora स्मार्ट टीवी के स्पेसिफिकेशंस

Dyanora HD Ready Smart LED TV में 1366x768p रेजॉल्यूशन वाला A+ ग्रेड पैनल 178 डिग्री वाइड व्यूइंग एंगल के साथ मिलता है। दमदार ऑडियो परफॉर्मेंस के लिए इस टीवी में पावरफुल ऑडियो बॉक्स स्पीकर्स दिए गए हैं, जिनसे कुल 20W का ऑडियो आउटपुट यूजर्स को मिलता है। यह स्मार्ट टीवी एंड्रॉयड आधारित सॉफ्टवेयर पर काम करता है और इसमें Netflix, Prime Video, Disney+ Hotstar और Youtube जैसी OTT ऐप्स का सपोर्ट मिलता है।

पहली बार 15,000 रुपये से कम में 50 इंच का 4K स्मार्ट टीवी, ना गंवाएं ऑफर

कनेक्टिविटी ऑप्शंस की बात करें तो इस स्मार्ट टीवी में 2 HDMI पोर्ट्स और 2 USB पोर्ट्स दिए गए हैं। इसके अलावा LED टीवी में  बिल्ट-इन WiFi और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी भी मिलती है। 4-कोर वाले 64 bit Quad Core प्रोसेसर के साथ इस टीवी में 1GB रैम और 8GB स्टोरेज दिया गया है। यह टीवी पावर सेवर मोड और पैरेंटल कंट्रोल जैसे स्मार्ट फीचर्स के साथ आता है और इसके साथ वॉल-माउंट भी मिलता है।

#biggest #discount #smart #rupees #flipkart #sale #deal #Tech #news #hindi