बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर इन दिनों छुट्टियों पर हैं और वैकेशन स्पॉट से वह अपनी तस्वीरें और वीडियो फैंस के लिए शेयर कर रही हैं। कुछ ताजा तस्वीरों को उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया है जिन्हें फैन पेजों पर जमकर वायरल किया जा रहा है। फोटोज में भूमि पेडनेकर बिकिनी पहनकर सेल्फी लेती नजर आ रही हैं। शॉकिंग बात यह है कि भूमि का यह ट्रांसफॉर्मेशन ज्यादातर फैंस को पसंद नहीं आया।
क्यों ट्रोल हो रही हैं भूमि पेडनेकर?
भूमि पेडनेकर की इन तस्वीरों पर ढेरों कमेंट आए हैं। एक यूजर ने कमेंट सेक्शन में लिखा- उसके होठों को क्या हो गया है? एक यूजर ने पूछा- चेहरे को क्या हुआ उसके? एक यूजर ने लिखा- वह पूरे कपड़ों में ज्यादा किलर लगती है। एक शख्स ने लिखा- यह नहीं अच्छी लगती वेस्टर्न कपड़ों में। एक शख्स ने लिखा- बहुत कम ही लोग होंगे जो स्लिम होने के बाद अपना चार्म खो देते हैं, भूमि पेडनेकर शायद वैसी ही एक्ट्रेस हैं।
समंदर किनारे लहरों से खेलती दिखीं
बता दें कि भूमि पेडनेकर हाल ही में एक पोस्ट की थी, जिसमें पहली स्लाइड वाली फोटो में वह पूल किनारे सिल्वर ड्रेस में नजर आईं। अगले स्लाइड में उन्होंने एक वीडियो शेयर की जिसमें वह समंदर की लहरों से खेलती नजर आई थीं। इसी पोस्ट के अगले स्लाइड्स में भूमि झूला झूलती और समंदर किनारे एक्सरसाइज करती नजर आईं।
#Bhumi #Pednekar #Bikini #Pictures #Put #Internet #Fire #Fans #Crazy #Read #Comments #Entertainment #News #India #बकन #फट #पर #टरल #ह #रह #भम #पडनकर #लग #बल