0

Bharat Jodo Yatra Rahul Gandhi is badly trapped on child wearing janeu wrongly – India Hindi News

Share

ऐप पर पढ़ें

Bharat Jodo Yatra: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी अपनी ‘भारत जोड़ो यात्रा’ को लेकर इन दिनों सुर्खियों में बने रहते हैं। उनकी पार्टी अपने ट्विटर हैंडल के जरिए लगातार उनकी यात्रा की तस्वीर पोस्ट करती रहती है। पार्टी ने हाल में एक तस्वीर पोस्ट की थी, जिसकों लेकर कांग्रेस पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष को खूब ट्रोल किया जा रहा है। उस तस्वीर को कुछ ही घंटों में डिलीट करना पड़ गया। आपको बता दें कि इस तस्वीर में राहुल गांधी एक जनेऊधारी बच्चे के हाथ पकड़े हुए दिख रहे हैं। हालांकि, बच्चे ने गलत तरीके से जनेऊ धारण किया हुआ है।

हिंदू धर्म की मान्यताओं के मुताबिक, कोई भी व्यक्ति साधारणतया बाएं कंधे से दाईं तरफ जनेऊ धारण करता है। किसी परिजन का अंतिम संस्कार करते समय ही इसे उल्टी दिशा में धारण किया जाता है। यानी कि इस समय व्यक्ति दाएं कंधे से बाईं तरफ जनेऊ धारण करता है। बीजेपी नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने इसे सस्ती राजनीति का हिस्सा करार दिया। उन्होंने लिखा, ‘4 डिग्री तापमान में राजनीति के लिए एक बच्चे को कपड़े उतार के घुमाना एक बेशर्म ही कर सकता है।’

चांदनी प्रीति विजय कुमार साह नाम के एक ट्विटर हैंडल से राहुल गांधी को जनेऊ पहनने के सही तरीका समझाने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने लिखा, ‘इससे पहले कि आप एक और फोटो सेशन के लिए नीचे गिरें, आप इस बात का ध्यान रखें कि अंतिम संस्कार करते समय जनेऊ को दाईं से बाईं तरफ पहना जाता है। केवल एक राजनेता के रूप में नहीं, बल्कि एक इंसान के रूप में भी एक नाबालिग बच्चे का इस तरह के ठंडे तापमान में बिना कपड़ों के चलाना निंदनीय है। यह दुर्व्यवहार है!’ रूपा मुर्ति ने भी यही सलाह दी है।

आपको बता दें कि कांग्रेस ने तस्वीर ट्वीट करते हुए लिखा था, ‘कैसे रुकें कदम, जब साथ हो आजाद से एक मासूम कदमों का। भारत जोड़ो यात्रा मुसीबतों की बेड़ियां पिघला चुकी है।’ बाद में इस ट्वीट को डिलीट कर दिया गया।

#Bharat #Jodo #Yatra #Rahul #Gandhi #badly #trapped #child #wearing #janeu #wrongly #India #Hindi #News