
कांग्रेस नेता राहुल गांधी व सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव।
– फोटो : amar ujala
ख़बर सुनें
विस्तार
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को भारत जोड़ो यात्रा के लिए निमंत्रण पत्र भेज दिया है। पत्र मिलने के बाद अखिलेश यादव ने राहुल को धन्यवाद दिया। यात्रा के लिए बधाई दी, लेकिन खुद यात्रा में शामिल होंगे, यह साफ नहीं नहीं किया है।
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पिछले सप्ताह इस बात से इनकार किया था कि राहुल गांधी ने भारत जोड़ों यात्रा के लिए निमंत्रण पत्र भेजा है। इसकेबाद राहुल गांधी का पत्र एक जनवरी को सपा प्रदेश कार्यालय पहुंचा। दो जनवरी को सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पत्र भेजने के लिए राहुल गांधी का का धन्यवाद देते हुए उन्हें पत्र लिखा है।
इसमें कहा कि प्रिय राहुल भारत जोड़ो यात्रा में निमंत्रण के लिए धन्यवाद। भारत जोड़ो की मुहिम की सफलता के लिए हार्दिक शुभकामनाएं। अखिलेश ने आगे लिखा है कि भारत भौगोलिक विस्तार से अधिक एक भाव है, जिसमें प्रेम, अहिंसा,. करुणा, सहयोग और सौहार्द्र ही वो सकारात्मक तत्व हैं, जो भारत को जोड़ते हैं। आशा है ये यात्रा हमारे देश की इसी समावेशी संस्कृति के संरक्षण के उद्देश्य से अपने लक्ष्य को प्राप्त करेगी। हालांकि पत्र में इस बात का जिक्र नहीं किया है कि वह यात्रा मेंशामिल होंगे या नहीं। पार्टी सूत्रों का कहना है कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव यात्रा में शामिल नहीं होंगे। उन्होंने खुद भाजपा और कांग्रेस को एक जैसा होने संबंधी बयान दिया था।
#Bharat #Jodo #Yatraरहल #न #भरत #जड #यतर #म #शमल #हन #क #लए #दय #नमतरण #अखलश #न #य #दय #जवब #Akhilesh #Yadav #Replied #Rahul #Gandhi #Invitation #Bharat #Jodo #Yatra