0

Bharat:स्टालिन का सरकार पर तंज, बोले- Bjp ने भारत को बदलने का वादा किया था, हमें सिर्फ नाम में परिवर्तन मिला – Dmk President Mk Stalin Says Bjp Promised To Transform India, But We Got Only Name Change

Share

DMK President MK Stalin says BJP promised to transform India, but we got only name change

डीएमके प्रमुख और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


जी20 सम्मेलन के रात्रिभोज कार्यक्रम के निमंत्रण पत्र में ‘प्रेसिडेंट ऑफ भारत’ लिखने के बाद इसे लेकर बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है। विपक्षी पार्टियां इसे लेकर सरकार पर निशाना साध रही हैं। इस बीच, बेटे उदयनिधि के बयान को लेकर पहले से ही विवादों का सामना कर रहे तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन ने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट एक्स पर एक पोस्ट में लिखा कि भाजपा ने भारत को बदलने का वादा किया था, लेकिन केवल नाम बदला। 

द्रमुक अध्यक्ष और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने मंगलवार को आरोप लगाया कि भाजपा इंडिया को भारत में बदलना चाहती है। दक्षिण भारतीय राज्य के सीएम ने यह भी दावा किया कि भगवा पार्टी विपक्षी गुट के नाम ‘इंडिया’ शब्द से घबरा गई है।

स्टालिन ने अपनी पोस्ट में लिखा कि फासीवादी भाजपा शासन को उखाड़ फेंकने के लिए गैर-भाजपा ताकतों के एकजुट होने और अपने गठबंधन को ‘INDIA’ देने के बाद अब भाजपा ‘इंडिया’ को ‘भारत’ में बदलना चाहती है। उन्होंने यह भी लिखा कि भारतीय जनता पार्टी ने सत्ता में आने से पहले भारत को बदलने का वादा किया था, लेकिन नौ साल बीतने के बाद भी हमें सिर्फ बदले हुए नाम मिले। 






#Bharatसटलन #क #सरकर #पर #तज #बल #Bjp #न #भरत #क #बदलन #क #वद #कय #थ #हम #सरफ #नम #म #परवरतन #मल #Dmk #President #Stalin #Bjp #Promised #Transform #India #Change