0

Bharat:क्या फिर से होगी नोटबंदी, इंडिया लिखे रुपयों का क्या होगा? जानें पूरा मामला – Will There Be Demonetization Again What Will Happen To Rupees Written India Know The Bharat Matter

Share

Will there be demonetization again what will happen to rupees written India Know the Bharat matter

rupee
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


राष्ट्रपति की ओर से जी 20 कार्यक्रम के लिए मेहमानों को भेजे गए निमंत्रण पत्र पर ‘इंडिया’ के स्थान पर ‘भारत’ शब्द का उपयोग करने पर बवाल खड़ा हो गया है। समूचे विपक्ष ने इसका पुरजोर विरोध करते हुए कहा है कि उसके इंडिया गठबंधन के डर के कारण भाजपा ने देश का नाम तक बदलने का मन बना लिया है। विपक्ष इसे अंबेडकर और संविधान का अपमान तक बता रहा है। चर्चा यहां तक शुरू हो गई है कि संसद के आगामी विशेष सत्र में देश का नाम आधिकारिक तौर पर बदलकर भारत रख दिया जाएगा। नई संसद में देश का नाम पुराने गौरव के साथ जोड़कर रखने और इंडिया नाम रखने के पीछे गुलामी के दिनों से जुड़ा हुआ कारण बताया जा रहा है। 

इन सबके बीच एक बड़ा प्रश्न यह पैदा हो गया है कि यदि सरकार ने देश का नाम इंडिया के स्थान पर आधिकारिक तौर पर भारत रख दिया तो इसका क्या असर पड़ेगा? क्या सरकार सर्वोच्च न्यायालय, आईआईटी-आईआईएम संस्थानों के नाम भी बदलेगी? सबसे बड़ा असर तो सभी भारतीय रुपयों पर अंकित रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया पर पड़ेगा। तो क्या सरकार इंडिया लिखे सभी रुपयों को वापस लेगी और क्या देश में इसी बहाने एक बार फिर नोटबंदी लागू होने का रास्ता तैयार हो रहा है? आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने इसी तरह की आशंका व्यक्त की है। 

क्या होगा?

आर्थिक मामलों के विशेषज्ञ डॉ. नागेंद्र कुमार शर्मा ने अमर उजाला से कहा कि अभी तक सरकार ने इस पर कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया है। ऐसे में इतने गंभीर मुद्दे पर कयासबाजी करना उचित नहीं है। लेकिन यदि यह मान भी लें कि सरकार देश का नाम आधिकारिक तौर पर बदलेगी तब भी वह दोबारा नोटबंदी लागू करने का जोखिम नहीं उठाएगी। पिछली बार हुई नोटबंदी का असर लंबे समय तक भारत को भुगतना पड़ा था। ऐसे में देश दोबारा यह खतरा नहीं उठा सकता। 






#Bharatकय #फर #स #हग #नटबद #इडय #लख #रपय #क #कय #हग #जन #पर #ममल #Demonetization #Happen #Rupees #Written #India #Bharat #Matter