कल्याणी ग्रुप की कंपनी बीएफ इनवेस्टमेंट लिमिटेड (BFIL) के शेयर लगातार दूसरे दिन अपर सर्किट पर हैं। कंपनी के शेयर 20 पर्सेंट की तेजी के साथ बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 420.10 रुपये के स्तर पर हैं। बोर्ड मीटिंग से ठीक पहले कंपनी के शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिल रही है। बीएफ इनवेस्टमेंट की बोर्ड मीटिंग 4 जनवरी 2023 को है। इस मीटिंग में बोर्ड मेंबर्स शेयरों के डीलिस्टिंग से जुड़े प्रपोजल पर विचार करेंगे। बीएफ इनवेस्टमेंट ने 30 दिसंबर को वॉलन्टरी डीलिस्टिंग पर विचार करने से जुड़े प्रमोटर के इरादे के बारे में स्टॉक एक्सचेंज को बताया था।
7 दिन में ही 261 रुपये से 400 के पार पहुंचे कंपनी के शेयर
बीएफ इनवेस्टमेंट लिमिटेड (BFIL) के शेयरों में पिछले 7 ट्रेडिंग सेशन में ताबड़तोड़ तेजी आई है। कंपनी के शेयर पिछले 7 दिन में करीब 61 पर्सेंट चढ़ गए हैं। बीएफ इनवेस्टमेंट लिमिटेड के शेयर 23 दिसंबर 2022 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में 261.85 रुपये के स्तर पर थे। कंपनी के शेयर 3 जनवरी 2023 को बीएसई में 420.10 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं। कंपनी के शेयर मंगलवार को 52 हफ्ते के अपने नए हाई पर भी पहुंचे हैं। बीएफ इनवेस्टमेंट के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 235.75 रुपये है।
यह भी पढ़ें- Yes Bank ने इस कंपनी से मिलाया हाथ, शेयरों ने पकड़ी रॉकेट की रफ्तार, 3 दिन में 10% उछला भाव
कल्याणी ग्रुप का हिस्सा है बीएफ इनवेस्टमेंट लिमिटेड
बीएफ इनवेस्टमेंट लिमिटेड (BFIL) ने बीएसई फाइलिंग में कहा है कि आजिंक्य इनवेस्टमेंट एंड ट्रेडिंग कंपनी, DGM रियल्टीज प्राइवेट लिमिटेड और सुंदरम ट्रेडिंग एंड इनवेस्टमेंट प्राइवेट लिमिटेड व्यक्तिगत या फिर सामूहिक रूप से पब्लिक शेयरहोल्डर्स से सभी इक्विटी शेयर हासिल करेंगी। यह तीनों कंपनियां, प्रमोटर एंड प्रमोटर ग्रुप ऑफ कंपनी की मेंबर्स हैं। बीएफ इनवेस्टमेंट लिमिटेड पुणे के 2.5 बिलियन डॉलर वाले कल्याणी ग्रुप का हिस्सा है। BF यूटिलिटीज के इनवेस्टमेंट बिजनेस को डीमर्ज करके इस कंपनी को बनाया गया था।
यह भी पढ़ें- अडानी और अंबानी में इस कंपनी के लिए कारोबारी जंग, NTPC भी मैदान में
5 दिन में 50% से ज्यादा चढ़े बीएफ इनवेस्टमेंट के शेयर
बीएफ इनवेस्टमेंट लिमिटेड के शेयर पिछले 5 दिन में 50.57 पर्सेंट चढ़ गए हैं। कंपनी के शेयर 28 दिसंबर 2022 को बीएसई में 279 रुपये के स्तर पर थे। कंपनी के शेयर 3 जनवरी 2023 को 420.10 रुपये पर हैं। कंपनी में प्रमोटर की हिस्सेदारी 74.13 पर्सेंट है। कंपनी में पब्लिक शेयरहोल्डिंग 25.87 पर्सेंट है। बीएफ इनवेस्टमेंट का मार्केट कैप करीब 1582 करोड़ रुपये है।
डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।
#Investment #share #climbed #percent #ahead #board #meeting #Business #News #India