0

best selling mobile accessories on amazon in just 39 ruppes buy now – Tech news hindi

Share

ऐप पर पढ़ें

शॉपिंग प्लेटफॉर्म अमेजन पर Republic Day Sale शुरू हो गई है और इस दौरान ढेरों प्रोडक्ट्स पर बंपर छूट मिल रही है। कैसा रहेगा अगर किसी इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट पर पूरे 95 पर्सेंट डिस्काउंट दिया जाए। बिल्कुल ऐसा ही हुआ है और अमेजन सबसे ज्यादा बिकने वाले एक्सेसरी को बंपर डिस्काउंट पर लिस्ट कर चुका है। 

केवल 39 रुपये में अमेजन पर सबसे ज्यादा बिकने वाला मोबाइल एक्सेसरी खरीदा जा सकता है और इसे ओरिजनल कीमत के केवल 5 पर्सेंट में खरीदा जा सकता है। सुनने में बेशक यह डील हैरान करने वाली लगे लेकिन Republic Day Sale के दौरान ‘Deal of the day’ में यह मौका ग्राहकों को दिया गया है। 

फ्लिपकार्ट-अमेजन सेल में सस्ते हुए फोन! 10,000 रुपये से कम में ये हैं बेस्ट ऑप्शंस

किस एक्सेसरी पर मिल रहा है सबसे बड़ा डिस्काउंट? 

ग्राहकों को अमेजन से पूरे 95 पर्सेंट डिस्काउंट के बाद pTron Solero M241 2.4A Micro USB Data & Charging Cable खरीदने का विकल्प मिल रहा है। करीब 1 मीटर लंबा यह USB चार्जिंग और डाटा ट्रांसफर केबल ‘मेड इन इंडिया’ है और इसे कई कलर ऑप्शंस में खरीदा जा सकता है। 

‘कंप्यूटर्स एंड एक्सेसरीज’ कैटेगरी में यह एक्सेसरी नंबर-1 बेस्टसेलर है, यानी कि सबसे ज्यादा खरीदी जाती है। इसकी कीमत 800 रुपये लिस्ट की गई है, जिसपर 95 पर्सेंट की छूट के बाद यह एक्सेसरी केवल 39 रुपये में लिस्टेड है। ऐसे समय में जब कंपनियां अपने फोन्स के साथ चार्जिंग एडॉप्टर नहीं देतीं, एक्सट्रा चार्जिंग केबल रखना हमेशा ही बेहतर होगा। 

18 हजार रुपये की महंगी स्मार्टवॉच केवल 1499 रुपये में, अमेजन पर गजब ऑफर

ऐसे हैं pTron Solero M241 चार्जिंग केबल के फीचर्स

चार्जिंग केबल में 2.4Amps पावर आउटपुट डिवाइसेज को फास्ट चार्जिंग के लिए मिलता है और यह 480Mbps तक स्पीड में डाटा Sync कर सकता है और इसमें Thinned Copper की कोर और PVC की बाहरी लेयर दी गई है। करीब 1 मीटर लंबाई वाले इस केबल पर ढेरों ड्यूरेबिलिटी टेस्ट्स किए गए हैं और 25 हजार से ज्यादा यूजर्स ने इसे औसत 4 स्टार रेटिंग्स दी हैं।

#selling #mobile #accessories #amazon #ruppes #buy #Tech #news #hindi