0

Bcci:चेतन शर्मा फिर बने चयन समिति के अध्यक्ष, इन पूर्व क्रिकेटरों के नाम पर लगी बीसीसीआई की मुहर – Bcci Announces All-india Senior Men Selection Committee Appointments Chetan Sharma Shiv Sundar Das Subroto

Share

चेतन शर्मा

चेतन शर्मा
– फोटो : सोशल मीडिया

ख़बर सुनें

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीसीआई) ने नई चयन समिति का एलान कर दिया है। चेतन शर्मा को एक बार फिर से इस पद कि लिए चुना गया है। उनके अलावा शिव सुंदर दास, सुब्रतो बनर्जी, सलिल अंकोला और श्रीधरन शरथ के नाम पर मुहर लगी।
बीसीसीआई ने कहा, ”सुलक्षणा नाइक, अशोक मल्होत्रा और जतिन परांजपे की क्रिकेट सलाहकार समिति (CAC) ने अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति के सदस्यों के चयन के लिए एक व्यापक प्रक्रिया अपनाई। 18 नवंबर 2022 को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए गए पांच पदों के विज्ञापन के बाद बोर्ड को लगभग 600 आवेदन प्राप्त हुए।”
बोर्ड ने आगे बताया, ”उचित विचार-विमर्श और सावधानीपूर्वक विचार करने पर सीएसी ने व्यक्तिगत साक्षात्कार के लिए 11 व्यक्तियों को शॉर्टलिस्ट किया। साक्षात्कार के आधार पर समिति ने वरिष्ठ पुरुषों की राष्ट्रीय चयन समिति के लिए निम्नलिखित उम्मीदवारों की सिफारिश की है: चेतन शर्मा, शिव सुंदर दास, सुब्रतो बनर्जी, सलिल अंकोला, श्रीधरन शरथ।”

विस्तार

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीसीआई) ने नई चयन समिति का एलान कर दिया है। चेतन शर्मा को एक बार फिर से इस पद कि लिए चुना गया है। उनके अलावा शिव सुंदर दास, सुब्रतो बनर्जी, सलिल अंकोला और श्रीधरन शरथ के नाम पर मुहर लगी।


#Bcciचतन #शरम #फर #बन #चयन #समत #क #अधयकष #इन #परव #करकटर #क #नम #पर #लग #बससआई #क #महर #Bcci #Announces #Allindia #Senior #Men #Selection #Committee #Appointments #Chetan #Sharma #Shiv #Sundar #Das #Subroto